---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुझे पैसा प्रॉपर्टी नहीं चाहिए…’, जब शादीशुदा धर्मेंद्र से रिश्ते पर बोली थीं हेमा मालिनी, जानिए किसे मिलेगी संपत्ति?

Hema Malini On Dharmendra Property: धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी प्रॉपर्टी का मामला चर्चा में आ गया है. इसी बीच हेमा मालिनी का पुराना स्टेटमेंट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादीशुदा ही-मैन से रिश्ते रखने पर बात की थी और कहा था कि उनको पैसा प्रॉपर्टी नहीं प्यार चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 25, 2025 13:02
Hema Malini, Hema Malini On Relation with Married Dharmendra
किसे मिलेगी धर्मेंद्र की संपत्ति? (Photo- News24 GFX)

Hema Malini On Dharmendra Property: सोमवार 24 नवंबर, 2025 को इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया. धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. बीते दिन ही उनका अंतिम संस्कार भी हो गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान हेमा मालिनी भी अपनी बेटी के साथ नम आंखों के साथ अंतिम विदाई के लिए पहुंची थी. ही-मैन के निधन के बाद एक्टर की प्रॉपर्टी चर्चा में आ गई कि ये उनकी पहली पत्नी या फिर हेमा मालिनी किसे मिलेगी? लेकिन, इसी बीच हेमा मालिनी का स्टेटमेंट सुर्खियों में आ गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पैसा और संपत्ति नहीं चाहिए. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा था.

दरअसल, हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से साल 1980 में शादी की थी, जबकि वह पहले से ही प्रकाश कौर के पति और चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता, विजेता के पिता थे. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी पर कई सवाल भी उस समय उठे थे. एक्टर ने उनसे शादी के लिए धर्म तक बदल लिया था. इस रिश्ते से उनकी दो बेटी ईशा और अहाना हैं. एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी से शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी करने पर सवाल किया गया था तो उन्होंने इस पर शानदार जवाब दिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘पापा को मरते हुए नहीं देख सकता…’, जब पिता धर्मेंद्र के डेथ सीन को देख खूब रोए थे बॉबी देओल

शादीशुदा धर्मेंद्र संग रिश्ते पर क्या बोली थीं हेमा मालिनी?

हेमा मालिनी ने एक बार राजदीप सरदेसाई से 2022 में बात की थी. इस दौरान उनसे धर्मेंद्र के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘जब मैंने पहली बार धर्मेंद्र को देखा था तो काफी इंप्रेस हुई थी. तब मेरा मतलब शादी नहीं था. ऐसा तो बाद में हुआ जब मैं उनकी तारीफ करने लगी. लेकिन, वो तो मुझे रिझा रहे थे. वो मेरी तरफ आकर्षित थे लेकिन दिखा नहीं रहे थे.’ एक्ट्रेस से आगे पूछा गया था कि तमिल परिवार से होने के नाते एक शादीशुदा और बच्चों के पिता से शादी करना उनके लिए मुश्किल था? इस पर अभिनेत्री ने रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘एक समय ऐसा आया था जब मुझे उनसे कहना पड़ा कि तुम मुझसे शादी कर लो.’

---विज्ञापन---

हेमा मालिनी बोली थीं- ना पैसा ना प्रॉपर्टी कुछ नहीं चाहिए

हेमा मालिनी ने आगे कहा था, ‘मुझे पता था कि कुछ समस्याएं आएंगी लेकिन, मैं उनसे कुछ और उम्मीद नहीं करती सिवाय प्यार के. वो मेरे लिए हमेशा से थे. जब भी मुझे जरूरत थी वह मेरे लिए हमेशा खड़े रहे. मुझे पैसा और प्रॉपर्टी या फिर कुछ और नहीं चाहिए. मुझे बस थोड़े प्यार की जरूरत है. बस और कुछ नहीं.’ आपको बता दें कि हेमा मालिना, धर्मेंद्र के पहले परिवार से जीवन भर अलग रहीं. लेकिन दोनों परिवार अच्छा बॉन्ड शेयर करते रहे. शुरुआत में थोड़ी मुश्किलें आईं लेकिन बाद में सब ठीक हो गया.

यह भी पढ़ें: ‘फिजा अब सूनी हो गई…’,धर्मेंद्र की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, रात ढाई बजे किया इमोशनल पोस्ट

किसे मिलेगी धर्मेंद्र की संपत्ति?

इसके साथ ही अगर धर्मेंद्र की संपत्ति की बात की जाए कि ये हेमा मालिनी या फिर प्रकाश कौर किसे मिलेगी? तो कानून के अनुसार, हिंदू मैरिज एक्ट में पहली पत्नी को तलाक देने के बाद ही दूसरी शादी को वैध माना जाता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो दूसरी अवैध मानी जाती है. लेकिन, ऐसे मामले में कानून ने दोनों शादी से होने वाले बच्चों को पिता की संपत्ति में बराबर अधिकार दिया है. लेकिन, ध्यान देने वाली बात है कि ये कानून सिर्फ उनके माता और पिता के नाम पर मौजूद होगी, इसमें वो बराबर के हकदार होंगे. इससे एक बात तो साफ है धर्मेंद्र की संपत्ति पहली या दूसरी पत्नी को मिले या ना मिले लेकिन एक्टर की बनाई हुई जितनी भी संपत्ति होगी या फिर बिजनेस उसमें उनके 6 बच्चों को बराबर बांटी जाएगी.

वहीं, दोनों पत्नियों के मामले में संपत्ति का बंटवारा आपसी सहमति से संभव है. क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत पहली पत्नी के रहते हुए बिना तलाक दूसरी शादी को वैध नहीं माना जाता है. ऐसे में यहां ये हो सकता है कि प्रकाश कौर और हेमा मालिनी आपसी सहमति से संपत्ति का बंटवारा कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत पर फैंस का रो-रोकर बुरा हाल, बीच आर्टिस्ट ने दी ही-मैन को श्रद्धांजलि

First published on: Nov 25, 2025 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.