Most Watched Web Series On Netflix: आजकल थिएटर की बजाए लोग घर बैठकर फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। वैसे भी थिएट्रिकल रिलीज के करीब 2 महीने बाद ये फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे देती हैं। इसके अलावा वेब स्टोरी को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज रहता है। नेटफ्लिक्स वो प्लेटफॉर्म है, जहां आपको सिर्फ हिंदी नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कोरियन, इंग्लिश जैसी कई वेब सीरीज देखने का ऑप्शन मिलता है। आज हम आपको उन हालिया टॉप 5 वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनका नेटफ्लिक्स पर सिक्का चलता है। इन वेब सीरीज को सबसे ज्यादा व्यूज हासिल हुए हैं।
Heeramandi: The Diamond Bazaar
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार‘ ने इस महीने की शुरुआत में OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी थी। ये वेब सीरीज 1 मई को रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया। भले ही सीरीज को रिलीज हुए वक्त हो गया हो लेकिन सोशल मीडिया पर इसके चर्चे अब तक चल रहे हैं। भंसाली की हीरामंडी को अब तक 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि चौथे हफ्ते में 1.5 मिलियन व्यूज मिले हैं।
Crew
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ को पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म ने थिएटर में कमाल कर दिया था लेकिन OTT पर इसका कुछ खास प्रभाव पड़ते नहीं दिखा है। ‘क्रू’ को अब तक 5.4 मिलियन व्यूज मिले हैं। ये फिल्म 29 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: Panchayat 3 देख ली? अब 5 पॉपुलर वेब सीरीज देखने को हो जाएं तैयार, जानें रिलीज डेट
Baby Reindeer
सच्ची घटना से प्रेरित हॉलीवुड वेब सीरीज ‘बेबी रेनडियर’ नेटफ्लिक्स की काफी चर्चित वेब सीरीज रही है। इस सीरीज की कहानी काफी अलग तरह की है, जिसमें एक लड़की को एक लड़के से प्यार हो जाता है। इसके बाद वो लड़की उसके पीछे लग जाती है। दिन-रात उस लड़के के पास रहने का मौका ढूंढती है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर अब तक 4.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।
Laapataa Ladies
किरण राव की डायरेक्टेड फिल्म ‘लापता लेडीज’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद धमाल मचा दिया। फिल्म की कहानी को लोगों ने इतना पसंद किया है कि इसने नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा दिया। वैसे तो ‘लापता लेडीज’ को नेटफ्लिक्स पर 13.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं पांचवें हफ्ते में इसे 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं।
Animal
संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टेड फिल्म ‘एनिमल’ पिछले साल दिसंबर, 2023 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने थिएटर में तहलका मचा दिया था। इसके बाद रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया, जहां इसे 13.6 मिलियन व्यूज मिले हैं। इसका ये रिकॉर्ड ‘लापता लेडीज’ ने ब्रेक किया है।