---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या गायब हो गई Annabelle? हॉन्टेड डॉल के मिसिंग होने का सच रिवील

Annabelle Doll: एनाबेल डॉल के गायब होने की अफवाहों से सोशल मीडिया हिल गया है। इस हॉन्टेड डॉल के म्यूजियम से लापता होने की खबरें आ रही हैं। अब पूरा मामला क्या है? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 25, 2025 17:28
Annabelle Doll
Annabelle Doll

Annabelle Doll: मशहूर हॉन्टेड डॉल एनाबेल को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर एनाबेल डॉल को लेकर तरह-तरह की खबरें सुनने को मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि एनाबेल डॉल म्यूजियम से गायब हो गई है। एक ट्वीट के बाद इस तरह की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया। अब हर कोई जानना चाहता है कि क्या वाकई एनाबेल डॉल म्यूजियम से चोरी हो गई है, या फिर खुद गायब हो गई? चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

एनाबेल डॉल की वजह से लगी आग?

आपको बता दें, आपने हॉरर मूवीज में एनाबेल डॉल को देखा होगा। लुइसियाना के एक म्यूजियम में इसे रखा गया है। वहीं, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि म्यूजियम से ये डॉल गायब हो गई है। ये मामला लुइसियाना के व्हाइट कैसल स्थित ऐतिहासिक नॉटोवे प्लांटेशन में आग लगने के कुछ दिनों बाद का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर ने अफवाहों को हवा दी कि आग का संबंध लुइसियाना में एनाबेल के पैरानॉर्मल टूर के दौरान प्रदर्शन किए जाने से है।

---विज्ञापन---

क्या चोरी हो गई एनाबेल डॉल?

बाद में अधिकारीयों ने कंफर्म किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल, एनाबेल डॉल कनेक्टिकट के वॉरेंस ऑकल्ट म्यूजियम में रखी हुई थी, जिसे पूरी दुनिया भूतिया बताती है। आपको बता दें, ये डॉल इतनी मशहूर है कि दुनिया भर से लोग इसे देखने आते हैं। लेकिन लुइसियाना के लोगों का कहना है कि जो वो टूर पर आए थे, तो उन्हें डॉल नहीं दिखी। उन्हें लगा कि ये डॉल चोरी या गायब हो गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

यह भी पढ़ें: Mukul Dev के निधन के बाद Hansal Mehta ने लिखा लम्बा-चौड़ा नोट, बोले- ‘फिर मिलेंगे….’

क्या है एनाबेल डॉल के गायब होने का सच?

हालांकि, बाद में सच्चाई सामने आ गई। एनाबेल डॉल गायब होने की खबरों में कितनी सच्चाई है वो तो खुद अधिकारियों ने ही रिवील कर दिया। आपको बता दें, एनाबेल डॉल के गायब होने की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। ये खबर झूठी थी। पैरानॉर्मल रिसर्च ग्रुप NESPR के डैन रिवेरा ने म्यूजियम के अंदर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो में एनाबेल डॉल नजर आ रही थी। इसके बाद अधिकारियों ने पुष्टि की आग का डॉल से कोई कनेक्शन नहीं था।

First published on: May 25, 2025 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें