Haryanvi Singer Raju Punjabi Passes Away: हाल में हरियाणवी गानों को पसंद करने करने वाले फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर आ रही है। हाल में हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी (Haryanvi Singer Raju Punjabi ) ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर ने सभी हरियाणवी इंडस्ट्री को झंझोर कर रख दिया है। सिंगर के निधन की खबर से हर कोई हैरान और दुख में है। रिपोर्ट्स की माने तो सिंगर कई दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी को काला पीलिया था।
इसी के चलते उनके लीवर और फेफड़ों में काफी इंफेक्शन हो गया था। उनकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी, जिसके बाद उनको हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उनको वेंटीलेटर पर गया था, जिसके बाद मंगलवार, 22 अगस्त को उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 6 साल क्यों Kangana Ranaut से बंद थी Karan Johar की बोलचाल? अब बोले, मुझे ‘EMERGENCY’ का इंतजार
Raju Punjabi की थी तीन बेटियां
खबरों की माने तो, राजू पंजाबी का काफी समय से बीमार थे। हालांकि, इलाज के दौरान वो ठीक भी हो गए थे, जिसके बाद उनको घर भेज दिया गया, लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी और उनको फिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। सिंगर राजू पंजाबी शादीशुदा थे और उनकी तीन बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा।
इसी महीने रिलीज हुआ था सिंगर का आखिरी गाना
बता दें कि राजू पंजाबी ने कई गानों में अपनी आवाज दी है। साथ ही उन्होंने हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ भी कई गानों में अपनी आवाज दी है। सिंगर का आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा’ इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज हुआ था, जिसको काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा हो ‘देसी-देसी’, ‘सॉलिड बॉडी’, ‘तू चीज लाजवाब’ और ‘सैंडल’ जैसे गानों में अपनी आवाज दी है।