Harmeet Singh Express Grief Shefali Jariwala Death: कांटा लगा सॉन्ग से रातों-रात फेमस हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि एक्ट्रेस अचानक इस दुनिया से चली गई हैं। बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं शेफाली के को-कंटेस्टेंट्स और करीबी दोस्त उनके निधन पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। इस बीच उनके एक्स हसबैंड और सिंगर हरमीत सिंह का दर्द छलका है। वह एक्ट्रेस के फ्यूनरल में शामिल नहीं हो सके थे, जिसका उन्हें काफी दुख है। हालिया इंटरव्यू में हरमीत सिंह ने शेफाली जरीवाला के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद किया।
शेफाली से फ्लाइट में हुई थी बात
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मीत ब्रदर्स फेम सिंगर हरमीत सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्स वाइफ शेफाली जरीवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया। विक्की लालवानी के साथ बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि एक बार दोनों साथ में फ्लाइट से आए थे। सिंगर ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं शायद दो या तीन साल पहले एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। उस वक्त मैं, सनी लियोनी और शेफाली एक साथ प्राइवेट प्लेन से इंडिया लौटे थे।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एक साथ बिताए थे कुछ साल
हरमीत सिंह ने कहा, ‘फ्लाइट में मैं और शेफाली एक-दूसरे के पास बैठे थे। हमने उस वक्त काफी देर तक आपस में बातचीत की थी। जब भी हम दोनों किसी पार्टी या इवेंट में मिलते थे, तब एक-दूसरे का पूरी गर्मजोशी से वेलकम करते थे।’ सिंगर ने आगे कहा, ‘ये फैक्ट है कि शेफाली अब नहीं रहीं। बहुत दुखद बात है।’ सिंगर ने आगे कहा, ‘हमने एक साथ कुछ खूबसूरत साल बिताए, एक ऐसा वक्त जिसे मैं हमेशा अपने दिल के पास रखूंगा।’
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala के साथ आखिरी वक्त में क्या-क्या हुआ? करीबी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
सिंगर ने निधन पर जताया शोक
इससे पहले हरमीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए शेफाली जरीवाला के निधन पर शोक जताया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘शेफाली के अचानक और असामयिक निधन की खबर सुनने के बाद मैं पूरी तरह से टूट गया हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।’ बातचीत के दौरान उन्होंने शेफाली जरीवाला के पेरेंट्स, पति पराग त्यागी और बहन शिवानी जरीवाला के लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
2009 में हुआ था शेफाली-हरमीत का तलाक
गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला और हरमीत कौर ने साल 2005 में शादी रचाई थी। हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा टिक नहीं सका था और साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया था। अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव को साइड में रखते हुए दोनों हमेशा एक अच्छे दोस्त की तरह रहे।