Happy Birthday S S Rajamouli: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों में से एक एस एस राजामौली (S S Rajamouli 49th Birthday) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स के बीच भी राजामौली का जबरदस्त क्रेज है। हर अभिनेता उनके साथ काम करना चाहता है। ‘बाहूबली’ की रिलीज के बाद से तो देशभर में उनके नाम का सिक्का चलने लगा। निर्देशक के जन्मदिन पर जानिए उनकी निजी जिंदगी के बारे में-
एसएस राजामौली का पूरा नाम
एसएस राजामौली का पूरा नाम कोडुरी श्रीसैला श्री राजामौली है। राजामौली का जन्म 10 अक्टूबर को कर्नाटक में हुआ था। भारतीय स्क्रिप्ट राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद के बेटे राजामौली एक बड़ी फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं, यही वजह है कि उन्होंने भी सिनेमा में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा। उन्होंने पहले टीवी शोज में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया और फिर बड़े पर्दे के निर्देशक बन अपना सिक्का जमाया।
पहली हिट फिल्म
एसएस राजामौली ने साल 2001 में फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ का निर्देशन किया था जिसमें साउथ के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर नजर आए थे। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और आज वो खुद को इस मकाम तक लेकर आए हैं।
एसएस राजामौली की प्रेम कहानी
राजामौली की लवस्टोरी भी उन्हीं की तरह बेहद रेयर और यूनीक है। उन्होंने रमा नाम की महिला से शादी की, जो पहले से शादीशुदा थीं और एक बच्चे की मां थीं। लेकिन उनकी शादी नहीं चल पाई और उन्होंने तलाक ले लिया। मगर प्यार तो प्यार होता है। राजामौली ने इस बात की परवाह किए बिना कि वो तलाकशुदा हैं रमा से शादी की। 2001 में अपनी पहली फिल्म के बाद, उन्होंने उन्हें प्रस्ताव दिया और शादी के बंधन में बंध गए।
राजामौली ने रमा के बेटे एसएस कार्तिकेय को गोद लिया। इसके बाद उन्होंने एक लड़की को भी गोद लिया, जिसके बाद आज ये चारों खुशी-खुशी रह रहे हैं। बता दें, राजामौली की पत्नी रमा ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ के संगीतकार और चचेरे भाई एमएम किरवानी की पत्नी श्रीवल्ली की छोटी बहन हैं।
अभी पढ़ें – Phone Bhoot Trailer: भूत ‘कैटरीना कैफ’ के साथ भूत पकड़ने निकले सिद्धांत और ईशान
एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं
एस एस राजामौली आज एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जो फिल्मों की हिट होने की गारंटी देते हैं। उन्होंने अब तक 11 फिल्में की हैं और इनमें एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। निर्देशक की बेहतरीन फिल्मों में साईं, छत्रपति, विक्रमारुकुडु, यमडोंगा, मगधीरा, मर्यादा रमन्ना, ईगा, बाहुबली और आरआरआर शामिल हैं और अब वह एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें