हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/लोकल स्टेज पर ठुमके लगाते दिखे सुपरस्टार Govinda, कभी एक झलक को तरसते थे फैंस, कहीं पत्नी सुनीता…
एंटरटेनमेंट
लोकल स्टेज पर ठुमके लगाते दिखे सुपरस्टार Govinda, कभी एक झलक को तरसते थे फैंस, कहीं पत्नी सुनीता…
Govinda Local Event Dance: गोविंदा अपने डांस और लाजवाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बीच उनका बड़ा करियर शिफ्ट देखा जा रहा है. कभी गोविंदा को देख पाना मुश्किल था. वे A Grade एक्टर्स के साथ काम करते थे. आज वही प्रतापगढ़ के एक स्कूल के एनुअल डे फंग्शन पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Govinda Viral Dance Video Today: बीते दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार Govinda एक लोकल स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए. यह देखकर उनके फैंस को बड़ा अजीब लगा. क्योंकि जहां कभी गोविंदा बड़े बड़े एक्टर जैसे सलमान खान और रवीन टंडन के साथ फिल्मों में नजर आते थे. वहीं आज वे किसी लोकल शो के स्टेज पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. इससे उनके करियर शिफ्ट पर बातचीज ने जोर पकड़ लिया है.
प्रतापगढ़ में एक स्कूल के एनुअल डे फंग्शन में गोविंदा चीफ गेस्ट बनकर गए. वहां पर उन्होंने जमकर 'यूपी वाला ठुमका लगाऊं' और 'किसी डिस्को में जाएं' जैसे गानों पर डांस किया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. दर्शक झूम उठे और उनका जोश देखकर सब खुश हो गए.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग गोविंदा के लचीलेपन और एनर्जी देखकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे, तो कुछ उनके करियर पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि जहां पहले गोविंदा की एक झलक पाना मुश्किल होता था, आज वही गोविंदा किसी एनुअल फंग्शन पर ठुमके लगा रहे हैं.
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा लगातार अपने पति पर अफेयर का आरोप लगाती रहती हैं. वहीं कुछ दिनों पहले गोविंदा ने इसे साजिश का नाम दिया. समझने वाली बात यह है कि पत्नी के बार बार आरोप लगाए जाने पर गोविंदा की छवि पर असर जरूर पड़ा है. वहीं इस वीडियो के बाहर आने के बाद कई लोग गोविंदा के करियर का डाउनफॉल समझ रहे हैं.
90s के दशक के गोविंदा
90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे थे. उनकी फिल्में हाउसफुल चलती थीं. फैंस उनके लिए पागल थे. सिनेमा हॉल में टिकट मिलना मुश्किल होता था. लोग दूर-दूर से उनकी एक झलक देखने आते थे. गोविंदा का डांस स्टाइल बहुत खास था. उनके ठुमके, स्टेप्स और कॉमेडी ने उन्हें 'डांस किंग' बना दिया. फैंस सोचते थे कि काश हम भी उनके करीब से देख पाएं. लेकिन अब वक्त बदल गया है. गोविंदा बड़े पर्दे से थोड़े दूर हो गए और कभी कभी ही बड़े पर्दे पर नजर आते हैं.
Govinda Viral Dance Video Today: बीते दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार Govinda एक लोकल स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए. यह देखकर उनके फैंस को बड़ा अजीब लगा. क्योंकि जहां कभी गोविंदा बड़े बड़े एक्टर जैसे सलमान खान और रवीन टंडन के साथ फिल्मों में नजर आते थे. वहीं आज वे किसी लोकल शो के स्टेज पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. इससे उनके करियर शिफ्ट पर बातचीज ने जोर पकड़ लिया है.
प्रतापगढ़ में एक स्कूल के एनुअल डे फंग्शन में गोविंदा चीफ गेस्ट बनकर गए. वहां पर उन्होंने जमकर ‘यूपी वाला ठुमका लगाऊं’ और ‘किसी डिस्को में जाएं’ जैसे गानों पर डांस किया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. दर्शक झूम उठे और उनका जोश देखकर सब खुश हो गए.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग गोविंदा के लचीलेपन और एनर्जी देखकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे, तो कुछ उनके करियर पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि जहां पहले गोविंदा की एक झलक पाना मुश्किल होता था, आज वही गोविंदा किसी एनुअल फंग्शन पर ठुमके लगा रहे हैं.
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा लगातार अपने पति पर अफेयर का आरोप लगाती रहती हैं. वहीं कुछ दिनों पहले गोविंदा ने इसे साजिश का नाम दिया. समझने वाली बात यह है कि पत्नी के बार बार आरोप लगाए जाने पर गोविंदा की छवि पर असर जरूर पड़ा है. वहीं इस वीडियो के बाहर आने के बाद कई लोग गोविंदा के करियर का डाउनफॉल समझ रहे हैं.
90s के दशक के गोविंदा
90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे थे. उनकी फिल्में हाउसफुल चलती थीं. फैंस उनके लिए पागल थे. सिनेमा हॉल में टिकट मिलना मुश्किल होता था. लोग दूर-दूर से उनकी एक झलक देखने आते थे. गोविंदा का डांस स्टाइल बहुत खास था. उनके ठुमके, स्टेप्स और कॉमेडी ने उन्हें ‘डांस किंग’ बना दिया. फैंस सोचते थे कि काश हम भी उनके करीब से देख पाएं. लेकिन अब वक्त बदल गया है. गोविंदा बड़े पर्दे से थोड़े दूर हो गए और कभी कभी ही बड़े पर्दे पर नजर आते हैं.