---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘ओह नो संभल के मैडम’, Gauahar Khan हुईं Oops मोमेंट का शिकार; वायरल वीडियो यूजर्स ले रहे मजे

Gauahar Khan Oops Moment Video: गौहर खान के साथ हाल ही में एक बड़ा Oops मोमेंट हो गया। अब एक्टर्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Oct 30, 2023 19:54
Gauahar Khan Oops Moment Video
Image Credit: Instagram

Gauahar Khan Oops Moment Video: टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan)अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं। साथ ही उनका फैशन गेम भी काफी स्ट्रांग है। वो हर ऑउटफिट को चाहे फिर वो साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती हैं। फैंस उनके इसी स्टाइल पर फ़िदा रहते हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस को उनका यही फैशन महंगा पड़ गया और वो opps मोमेंट का शिकार हो गईं। दुख की बात तो ये है कि एक्ट्रेस का ये शर्मिंदगी भरा मोमेंट कैमरा में भी कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है।

यह भी पढ़ें: Remo Dsouza की फिल्म में Nora Fatehi की एंट्री पक्की? Saki Saki Girl करेंगी Abhishek Bachchan संग रोमांस

---विज्ञापन---

गौहर के साथ ये क्या हुआ!

दरअसल, अब इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद गौहर खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। गौहर खान के इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर कुछ यूजर्स तो बेरहमी से हंसने भी लगे। दरअसल, वो वैनिटी वैन के बाहर किसी शो के सेट के लिए तैयार होकर  जा रही थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर की साड़ी में बेहद सुन्दर बनकर पैपराजी को पोज़ दे रही थीं। हालांकि, चलते-चलते गौहर वो लड़खड़ा गईं। उनकी हील्स ने उन्हें धोखा दे दिया और बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो बस गिरते-गिरते बच गईं।

वायरल हुआ वीडियो

भले ही गौहर इस वीडियो में गिरने से बैंच गई हों लेकिन ट्रोलर्स ने जब से ये वीडियो देखा है सब उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए है। हर कोई इस वीडियो पैर अपनी टिप्पणी करते हुए नज़र आ रहा है। ऐसे में एक यूज़र ने लिखा, ‘अभी हो जाता ना सब कचरा।’ तो कोई बोला, ‘रोड से चप्पल ली लग रहा है।’ एक कमेंट आया, ‘और ऊंची हील पहनो।’ किसी ने उनका मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, ‘स्टाइल मारने चली थी पोपट हो गया।’ एक ने कहा, ‘ओह नो संभल के मैडम।’

यूजर्स ने बनाया मज़ाक

एक यूज़र ने एक्ट्रेस को ऐज शेम करते हुए लिखा, ‘आंटी अब चप्पल पहनो बुड्ढे हो गए आप।’ तो किसी ने गौहर के opps मोमेंट को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बता दिया।  वही, एक शख्स ने बदतमीज़ी करते हुए लिखा, ‘सीधी चलने पर ध्यान दे पहले, बाद में पैप की पिपुड़ी बजाना।’ एक कमेंट आया, ‘गिरी हुई औरत और कितना गिरेगी रे।’ अब कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया यूजर्स गौहर खान का मज़ाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

First published on: Oct 30, 2023 07:54 PM

संबंधित खबरें