Goldy Brar News Update: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का कातिल जिंदा है। इस खबर ने पुलिस के उन सभी दावों को झूठा साबित कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि सिंगर की हत्या का मुख्य संदिग्ध गोल्डी बराड़ मारा जा चुका है। दरअसल, बुधवार को गोल्डी बराड़ की मौत की खबर आने के बाद अमेरिकी पुलिस ने इन दावों को झूठ करार दे दिया है। पुलिस विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गैंगस्टर अभी जिंदा है। जाहिर है कि भारतीय गृह मंत्रालय की तरफ से आतंकवादी घोषित होने के बाद से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ विदेश में छिपा बैठा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
अमेरिकी पुलिस ने जारी किया बयान
बता दें कि मंगलवार को लेकर खबर आई थी कि कैलिफोर्निया स्थित फेयरमोंट और एवेन्यू में हमला हुआ था। इस हमले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को मौत के घाट उतार दिया गया था। हालांकि बुधवार को अमेरिकी पुलिस की ओर एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि गोल्ड बराड़ जिंदा है। उसकी हत्या की खबर पर बात करते हुए लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने कहा कि अगर आपको ऑनलाइन चैट पर यकीन है तो यह बिल्कुल सच नहीं है। इस बात की हम पुष्टि कर सकते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: तलाक का दर्द सहा, कैंसर से जीती जंग, 52 की उम्र में बनीं ‘मल्लिका जान’; क्या दूसरी शादी के लिए ढूंढ रहीं पार्टनर?
गोल्डी बराड़ की मौत की झूठी अफवाह
लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने अपने बयान में आगे कहा कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत को लेकर झूठी अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि ये बिल्कुल सच नहीं है। मौत की झूठी अफवाह फैलाने की वजह से लोग हमें सुबह से कॉल कर रहे हैं। हालांकि यह सच नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि हमले में जिन दो लोगों की पहचान की गई है, उनमें से एक की मौत हो चुकी है लेकिन एक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कैसे शुरू हुआ था अफवाहों का खेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को फेयरमोंट और एवेन्यू में दो लोगों पर हमला किया गया था जिनकी उम्र करीब 30 साल के आसपास बताई गई थी। हमले में गोली उनके शरीर के ऊपरी हिस्से पर लगी थी। इसके बाद ही तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद से ही खबर फैल गई कि गोल्ड बराड़ हमले में मारा जा चुका है।