---विज्ञापन---

Gadar 2 ने कमा लिए 500 करोड़, फिर भी इन फिल्मों से पीछे हैं ‘तारा सिंह’

Gadar 2: इन दिनों अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अपनी ओपनिंग के बाद ही बेहद शानदार कमाई कर रही है। गदर 2 को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं और फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 4, 2023 16:27
Share :
Gadar 2
Gadar 2

Gadar 2: इन दिनों अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अपनी ओपनिंग के बाद ही बेहद शानदार कमाई कर रही है। गदर 2 को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं और फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद भी सनी देओल की फिल्म इन फिल्मों से पीछे है। वैसे तो सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने 500 करोड़ कमा लिए है, लेकिन फिर भी फिल्म चार फिल्मों से पीछे चल रही है।

यह भी पढ़ें- ‘पिक्चर से पहले आता है ट्रेलर’, इस दिन देख पाएंगे Fukrey 3 की मस्ती का छोटा वर्जन

500 करोड़ क्लब में Gadar 2 ने की एंट्री

बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने अपनी रिलीज के 24वें दिन 8 करोड़ का कारोबार किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 501.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बताते चलें कि फिल्म गदर 2 अभी भी इन फिल्मों ने पीछे हैं। इसमें पहले नंबर पर साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 है। इस फिल्म ने सभी वर्जन में इंडिया में 1030.42 करोड़ा का नेट कलेक्शन किया था। साथ ही फिल्म को तेलुगु के साथ कन्नड, तमिल, मलयालम में भी रिलीज किया गया।

KGF 2 और RRR

वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर में KGF 2 है। इस फिल्म ने सभी वर्जन में इंडिया में 859.70 करोड़ का कारोबार किया। साथ ही फिल्म को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम में भी रिलीज किया गया। वहीं, तीसरे नंबर पर फिल्म आरआरआर है, जिसने सभी वर्जन में 782.2 करोड़ का कारोबार किया। साथ ही इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड, मलयालम में भी रिलीज किया गया।

पठान भी लिस्ट में मौजूद

इसके साथ ही चौथे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म पठान है, जिसने इंडिया में 543 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। फैंस को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि गदर 2 का नेट कलेक्शन कितना होता है।

First published on: Sep 04, 2023 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें