---विज्ञापन---

Gadar 2 Box Office Collection Day 12: ‘गदर 2’ का ‘गदर’ जारी, पहली बार 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुए Sunny Deol

Gadar 2 Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाने में लगी है। रिलीज के 12वें दिन भी दर्शकों के सिर से फिल्म का क्रेज उतरने का नाम नहीं ले रहा है। कमाल की बात ये है कि 12वें दिन भी फिल्म […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 23, 2023 08:46
Share :
Gadar 2 Box Office Collection Day 12
Gadar 2 Box Office Collection Day 12

Gadar 2 Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाने में लगी है। रिलीज के 12वें दिन भी दर्शकों के सिर से फिल्म का क्रेज उतरने का नाम नहीं ले रहा है। कमाल की बात ये है कि 12वें दिन भी फिल्म ने कमाई के रिकॉड तोड़ दिए हैं, जिसके बाद पहली बार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन की शाम तक करीब 11.50 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ने 11वें दिन ही अपने क्लब में 400 करोड़ शामिल कर लिए थे।

वहीं फिल्म ने 12वें दिन भी अपनी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखते हुए 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म का कुल नेट कलेक्शन बढ़कर 400.10 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म अपनी रिलीज डेट से ही कमाल की कमाई कर रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ने 40 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bollywood के फेमस सिंगर के घर से आई दुखद खबर, पत्नी की हुई दर्दनाक मौत

Gadar 2 बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के बाद सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) भारतीय सिनेमा के इतिहास की दूसरी ऐसी हिंदी फिल्म है जिसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार रिकॉर्ड कायम बनाया है। इससे पहले साउथ इंडस्ट्री की दो फिल्में ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) थी, जिसने इस आंकड़े को पार किया था।

Sunny Deol की फिल्म ने भी पहली बार पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

कमाल की बात ये है कि सनी देओल (Sunny Deol) के लंबे करियर में ये पहली फिल्म है, जो 400 करोड़ के पार पहुंची है। हालांकि, इससे पहले भी सनी के कई फिल्मों में रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हिए हिंदी सिनेमा के इतिहास को बदल दिया है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Aug 23, 2023 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें