---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Friday OTT Release: नेटफ्लिक्स से जियो हॉटस्टार तक रिलीज हुईं 5 फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट

Friday OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए मनोरंजन का डोज कभी खत्म नहीं होता है क्योंकि हर हफ्ते ही नई-नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीमिंग के लिए तैयार रहती हैं। आज शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों-सीरीज की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 4, 2025 13:26
friday ott release april 4 netflix sonyliv jio hotstar test chamak 2 inn galiyon mein adrishyam 2
Friday OTT Release File Photo

Friday OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है क्योंकि नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार से सोनी लिव तक कई फिल्में और वेब सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं। इस लिस्ट में आर माधवन और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘टेस्ट’ भी शामिल है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए आप अपने वीकेंड को मजेदार बना सकते हैं और दोस्तों या फैमिली के साथ लुत्फ उठा सकते हैं।

चमक 2

ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर शुक्रवार को रिलीज हुई म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘चमक 2’ का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था। इसके दूसरे सीजन का इंतजार काफी लंबे वक्त से किया जा रहा था। इस सीरीज में गिप्पी ग्रेवाल, मोहित मलिक और मनोज पाहवा जैसे किरदार हैं।

---विज्ञापन---

अदृश्यम सीजन 2

टीवी एक्टर एजाज खान और पूजा गौड़ की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘अदृश्यम सीजन 2’ भी इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इस सीरीज का पहला सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी दहिया नजर आई थीं।

---विज्ञापन---

टेस्ट

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, नयनतार सिद्धार्थ की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘टेस्ट’ भी आपका मनोरंजन करने के लिए आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। अगर आपको स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

इन गलियों में

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘इन गलियों में’ भी आज 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इस फिल्म को आप नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं। फिल्म में जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी और विवान शाह नजर आए हैं।

टच मी नॉट

अलौकिक शक्तियों से भरपूर एक शख्स की कहानी को दिखाती है वेब सीरीज ‘टच मी नॉट’ जिसे आज 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है। ये तेगुलु सीरीज है, जिसके ट्रेलर को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

First published on: Apr 04, 2025 01:26 PM

संबंधित खबरें