---विज्ञापन---

Rosh: सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का, फिल्म ‘रोश’ में डिलीवरी बॉय के काम की हो रही तारीफ

Rosh: सस्पेंस थ्रिलर ‘रोश’ 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में यश राज के काम की भी खूब सराहना की जा रही है। इस फिल्म में यश राज ने गणेश का किरदार निभाया है और इस किरदार को खूब सराहा […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 15, 2023 17:08
Share :
Rosh
Rosh

Rosh: सस्पेंस थ्रिलर ‘रोश’ 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में यश राज के काम की भी खूब सराहना की जा रही है।

इस फिल्म में यश राज ने गणेश का किरदार निभाया है और इस किरदार को खूब सराहा भी जा रहा है।सस्पेंस थ्रिलर ‘रोश’ का निर्देशन जयवीर पंघाल ने किया है।

---विज्ञापन---

दर्शकों को लुभा रही है फिल्म

फिल्म अपने दर्शकों को एक रोमांचक पर ले जाने का वादा करती है। मूवी में मिमोह चक्रवर्ती, निकिता सोनी, अलीना राय और रुचि तिवारी ने भी अपनी छाप छोड़ी है। ‘रोश’ अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार प्रदर्शन के साथ दर्शकों को लुभा रही है।

सस्पेंस और रहस्य की गहराई में ले जा रही फिल्म रोश

फिल्म ‘रोश’ दर्शकों को सस्पेंस और रहस्य की गहराई में ले जाती है। यह दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है, जहां धीरे-धीरे रहस्य खुलते हैं। सस्पेंस, ड्रामा और रोमांचकारी क्षणों के सही मिश्रण के साथ यह फिल्म दर्शकों को शुरू से अंत तक सीट से बांधे रखने पर मजबूर करती है। इसके निर्माता सचिन गर्ग और अमृत लाल सोनी हैं।

---विज्ञापन---

वन रूम थ्रिलर मूवी है रोश

बता दें कि 1 घंटे 53 मिनट की इस फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच की रेखा धुंधली हो जाती है। इसकी खास बात यह है कि यह वन रूम थ्रिलर मूवी है। वन रूम थ्रिलर मूवी वे होती हैं, जहां सारे किरदार एक स्‍थान को कहानी का मुख्‍य पॉइंट बनाते हैं। कहानी का केंद्र बिंदु एक घर बना है। गणेश (यशराज) ने डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया है।

सस्‍पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का

वह केक देने के लिए दरवाजे पर दस्तक देते हैं और किसी तरह घर में प्रवेश कर जाते हैं। इसके बाद शुरू होता है सस्‍पेंस और थ्रिल। इस किरदार के बाद उनकी तुलना इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे मंझे हुए कलाकारों से होने लगी है। फिल्‍म का गाना प्रणव ने गया है और उनकी आवाज को पसंद किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 15, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें