Celina Jaitly: कई बार हम चाहते कुछ हैं, लेकिन होता कुछ है। वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे हैं, जो बनना कुछ और चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें सिनेमा में भेज दिया।
आज हम आपको सिनेमाजगत की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बनना तो पायलट चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आना पड़ा। चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन-सी हसीना है…
यह भी पढ़ें- 100 करोड़ के केस में ED की रडार पर मशहूर अभिनेता, प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्टर को किया तलब
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
इंडस्ट्री से दूर हैं सेलिना जेटली
दरअसल, हम बात कर रहे हैं कई सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर चल रही अभिनेत्री सेलिना जेटली की, जिनका आज जन्मदिन भी है। आज के दिन यानी 24 नवंबर को एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जन्म लिया था। वैसे तो एक्ट्रेस बीते कई सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो लोगों के दिलों पर राज करती थी। अभिनेत्री के करियर की बात करें तो उन्होंने पहले कोलकाता में एक मोबाइल कंपनी के लिए मार्केटिंग की नौकरी की थी।
मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता
इस दौरान उन्होंने लोकल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। वहीं, साल 2001 में सेलिना ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं फिर उन्होंने ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में भाग लिया। हालांकि इसमें वो चौथे नंबर पर रही। इतना ही नहीं बल्कि साल 2001 में ही वो जैजी बी के म्यूजिक वीडियो Oh Kehri में नजर आई थी। इस म्यूजिक वीडियो ने जमकर धमाल मचाया और ये खूब मशहूर हुआ। फिर क्या था बस उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए।
फिल्म ‘जानाशीन’ में आई नजर
इसके बाद सेलिना जेटली फरदीन खान के साथ फिल्म ‘जानाशीन’ में नजर आई। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों को दिल जीता। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं उन्होंने सनी देओल की फिल्म में भी काम किया, लेकिन ये भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ‘नो एंट्री’, ‘सी कंपनी’ और ‘मनी है तो हनी है’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, उन्हें वैसा फेम नहीं मिला पाया, जैसा उन्होंने चाहा था।
हैप्पी मैरिड लाइफ का मजा ले रही सेलिना
बता दें कि साल 2011 में सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियन बिजनेसमैन पीटर हाग के साथ शादी की। इसके बाद 2012 में वो जुड़वा बेटों (विराट और विन्सटन) को जन्म दिया। फिर 2017 में उन्होंने बेटे ऑर्थर को जन्म दिया। अब एक्ट्रेस खुशी से अपनी लाइफ जी रही हैं।