---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shahid Kapoor की बीवी पर फिदा हो गईं Farah Khan, तुरंत ऑफर किया ये गोल्डन चांस

Farah Khan YouTube Vlog Incident: बॉलीवुड की डायरेक्टर और कोरियोग्राफर Farah Khan शाहिद कपूर की बीवी Mira Rajput पर फिदा हो गई. इसमें इवेंट के दौरान मीरा से मिलने पर फराह ने उन्हें बेहद खूबसूरत बताया और खड़े खड़े उन्हें अपनी फिल्म में एक रोल करने का ऑफर दे डाला.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 24, 2026 17:46
Farah Khan YouTube Vlog to mira rajput
Farah Khan YouTube Vlog to mira rajput (Credit- Printerest)

Farah Khan Movie Offer: बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और अब सोशल मीडिया की धांसू व्लॉगर फराह खान अपनी चुलबुली बातों के लिए अक्सर सुर्खियों में आती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत की ब्यूटी देखकर इतना बड़ा गोल्डन चांस दे डाला.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘किंग’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में दहाड़ेगी फिल्म, देखिए पहली झलक

---विज्ञापन---

फराह खान ने क्या दिया ऑफर?

दरअसल, फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग (Farah Khan YouTube Vlog) के लिए मीरा के घर गई थीं. वहां मीरा का कैजुअल लेकिन ग्लैमरस लुक देखकर फराह हैरान रह गईं. उन्होंने मीरा की तारीफ की और मजाक में कहा, “मीरा, तुम हीरोइन बन सकती हो. मेरी फिल्म में एक रोल कर लो ना!”

फराह ने आगे बोला कि “मीरा की स्क्रीन प्रेजेंस बहुत अच्छी है और वे फिल्म में फिट हो सकती हैं.” ये सुनकर मीरा शर्मा गईं और मुस्कुराने लगीं. लेकिन फराह का यह ऑफर मीरा के लिए एक बड़ा कॉम्प्लिमेंट था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: देवानंद की वो फिल्म, जिसने रच दिया था इतिहास, भारत की ऑस्कर में हुई थी ऑफिशियल एंट्री

कौन हैं मीरा राजपूत?

मीरा राजपूत एक एंटरप्रेन्योर हैं और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी हैं. वे फिल्मों से दूर रहती हैं और अपना घर-परिवार संभालती हैं. लेकिन उनकी खूबसूरती, स्टाइल और फिटनेस बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय बन जाती है. मीरा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनमें वे बहुत ग्रेसफुल और आकर्षक लगती हैं.

फराह खान का कमेंट क्यों हैं इतना स्पेशल?

फराह खान बॉलीवुड के बड़े नामों में से एक हैं. उनकी कई सारी हिट फिल्में जैसे कि मैं हूं ना, ओम शांति ओम, आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनकी तरफ से ऑफर किसी के लिए भी गोल्डन चांस से कम नहीं.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: इस गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति से भरी ये फिल्में, दिल में जाग उठेगा देशप्रेम का जज्बा

First published on: Jan 24, 2026 05:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.