---विज्ञापन---

‘वो ट्रेन में…’, Shilpa Shirodkar को ‘छैया छैया’ के लिए कास्ट ना करने पर बोलीं Farah Khan

Farah Khan, Shilpa Shirodkar: शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई कमाल की फिल्में दी हैं। हाल ही में फराह खान ने शिल्पा को लेकर बात की है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 2, 2025 17:43
Share :
Farah Khan, Shilpa Shirodkar
Farah Khan, Shilpa Shirodkar

Farah Khan, Shilpa Shirodkar: शिल्पा शिरोडकर हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आई थीं। इस दौरान शिल्पा ने खूब लाइमलाइट चुराईं और उनके बारे में खूब बातें भी हुईं। शिल्पा शिरोडकर हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 90 के दशक में बॉलीवुड में उनका सिक्का चलता था। शिल्पा शिरोडकर हमेशा ही अपने ग्लैमर के लिए चर्चा में रही हैं। वहीं, अब फराह खान ने शिल्पा शिरोडकर को ‘छैया-छैया’ गाने में कास्ट ना करने पर बात की है। आइए जानते हैं कि फराह ने क्या कहा?

फराह खान ने बताई वजह

दरअसल, हाल ही में फराह खान ने अपने यूट्यूबर चैनल पर करणवीर मेहरा के साथ शिल्पा शिरोडकर को ‘छैया छैया’ गाने से निकालने पर बात की। इस दौरान फराह ने कहा कि उस वक्त मैं ‘छैया छैया’ के लिए शिल्पा के पास गई थी, लेकिन वो उस टाइम कम से कम 100 किलो की थी और मैं सोच रही थी कि ये ट्रेन में कैसे चढ़ेगी? और अगर वो चढ़ गई तो शाहरुख खान कहां खड़े होंगे?

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

मलाइका को मिला था गाना

इसलिए शिल्पा को इस गारे के लिए कास्ट नहीं किया गया था और शिल्पा शिरोडकर को इस गाने में कास्ट ना करने के बाद फराह ने इस गाने के लिए मलाइका अरोड़ा को कास्ट किया था। बता दें कि इस गाने को क्लासिक कल्ट में गिना जाता है और इसी गाने से मलाइका रातोंरात स्टार बन गई थीं। हर जगह मलाइका के चर्चे हो रहे थे। इस गाने में मलाइका के डांस को खूब पसंद किया गया था।

प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला

इसी के साथ अगर फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ में उनके अलावा प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला भी लीड रोल में थे। इस फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम में किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ये क्लासिक कल्ट मूवीज में शामिल हो गई थी।

यह भी पढ़ें- भारत छोड़ने की वजह ‘आध्यात्म’ नहीं, तो क्या? Mamta Kulkarni के फिर बदले बोल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 02, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें