Farah Khan Cook Dilip: मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अपने ब्लॉग को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस ब्लॉग के जरिए फराह के कुक दिलीप भी काफी फेमस हो गए हैं। पिछले दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड में भी फराह अपने कुक दिलीप को लेकर पहुंची थीं। कुल मिलाकर कहा जाए तो दिलीप सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं, जिनके ठाठ किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। कथित तौर पर उनके पास करोड़ों रुपये की दौलत है। इसके अलावा बिहार में उनका तीन मंजिला बंगला है, जिसमें 6 बेडरूम हैं। इन सभी बातों का खुलासा फराह खान के लेटेस्ट ब्लॉग में हुआ है।
BMW कार में घूमते हैं दिलीप
फराह खान ने अपना नया ब्लॉग यूट्यूब पर शेयर किया है। इस ब्लॉग में वह अपने कुक दिलीप के साथ टीवी एक्टर करण वाही के घर पहुंची हैं। ब्लॉग के दौरान जब करण ने दिलीप से पूछा कि उन्हें कौन सी कार पसंद है? इस पर दिलीप ने कहा कि ‘मैं इस समय BMW चलाता हूं।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इससे भी ज्यादा महंगी कार खरीदना चाहते हैं। यहां देखें पूरा वीडियो…
यह भी पढ़ें: निया शर्मा के बाद ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में इस हसीना की होगी वापसी! किसके साथ बन सकती है जोड़ी?