---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फराह खान का करोड़पति ‘बावर्ची’! 3 मंजिला बंगला और BMW के मालिक हैं दिलीप

Farah Khan Cook Dilip: फराह खान आजकल जहां भी जाती हैं तो पैपराजी उनसे उनके कुक दिलीप के बारे में जरूर पूछते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप करोड़पति हैं और उनके पास BMW कार भी है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 8, 2025 16:21
farah khan cook dilip net worth own 6 bedroom bungalow bmw car
Farah Khan With Cook Dilip File Photo

Farah Khan Cook Dilip: मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अपने ब्लॉग को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस ब्लॉग के जरिए फराह के कुक दिलीप भी काफी फेमस हो गए हैं। पिछले दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड में भी फराह अपने कुक दिलीप को लेकर पहुंची थीं। कुल मिलाकर कहा जाए तो दिलीप सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं, जिनके ठाठ किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। कथित तौर पर उनके पास करोड़ों रुपये की दौलत है। इसके अलावा बिहार में उनका तीन मंजिला बंगला है, जिसमें 6 बेडरूम हैं। इन सभी बातों का खुलासा फराह खान के लेटेस्ट ब्लॉग में हुआ है।

BMW कार में घूमते हैं दिलीप

फराह खान ने अपना नया ब्लॉग यूट्यूब पर शेयर किया है। इस ब्लॉग में वह अपने कुक दिलीप के साथ टीवी एक्टर करण वाही के घर पहुंची हैं। ब्लॉग के दौरान जब करण ने दिलीप से पूछा कि उन्हें कौन सी कार पसंद है? इस पर दिलीप ने कहा कि ‘मैं इस समय BMW चलाता हूं।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इससे भी ज्यादा महंगी कार खरीदना चाहते हैं। यहां देखें पूरा वीडियो…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: निया शर्मा के बाद ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में इस हसीना की होगी वापसी! किसके साथ बन सकती है जोड़ी?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 08, 2025 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें