---विज्ञापन---

पहले इंस्टाग्राम पर खुद के लिए लिखा RIP…, फिर मशहूर इन्फ्लुएंसर ने लगा ली फांसी

Influencer Ajmal Shareef Passes Away: अजमल ने पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने लिए शोक संदेश के साथ RIP लिखा और फोटो भी शेयर की। इसके बाद बाद उन्होंने फांसी लगा ली।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 11, 2023 18:09
Share :
munawwar rana passed away
munawwar rana passed away

Influencer Ajmal Shareef Passes Away: मशहूर इन्फ्लुएंसर मालती देवी के निधन से अभी तक फैंस उबरे भी नहीं थे कि अब एक और इन्फ्लुएंसर की मौत की खबर आ रही है। 28 साल के इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने आत्महत्या (Influencer Ajmal Shareef Passes Away: ) कर ली है। इस शख्स का नाम अजमल शरीफ है। लेकिन अजमल की मौत के मामले में थोड़ा ट्विस्ट है। अजमल ने पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने लिए शोक संदेश के साथ RIP लिखा और फोटो भी शेयर की। इसके बाद बाद उन्होंने फांसी लगा ली। इस घटना के बाद से अजमल शरीफ के फैंस को तगड़ा झटका लगा है।

शेयर किया खुद का शोक संदेश

अजमल शरीफ के सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दो दिन पहले किए गए इस पोस्ट में अजमल ने लिखा था, बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अजमल शरीफ इस दुनिया में नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इसके अलावा उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की और उसपर RIP लिखा है। इसके साथ ही उसपर उनका नाम जन्मतिथि और मृत्यु का सन् भी लिखा हुआ है। इन्फ्लुएंसर की मौत के बाद से उनके फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं।

यह भी पढ़ें: Google Search 2023: गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई Barbie, लिस्ट में तीसरे नंबर पर Shahrukh की यह मूवी

इंस्टाग्राम पर थे इतने फॉलोवर्स

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अजमल का पोस्टमार्टम करने के बाद से उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उनके इंस्टाग्राम पर 15 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे। अजमल के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग भी बहुत हैरान हैं कि आखिर कोई अपनी ही मौत की खबर सोशल मीडिया पर देने के बाद फांसी कैसे लगा सकता है।

लोगों ने जताया दुख

इन्फ्लुएंसर की मौत की खबर आने के बाद लोगों ने भी उसपर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, इस पीढ़ी को क्या हो गया है। वहीं दूसरे ने कहा, अब यह चलन नहीं बनना चाहिए। वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘जब मैंने उनका खुद का इंस्टाग्राम पोस्ट और उनका व्हाट्सएप स्टेटस देखा तो मुझे लगा कि यह कोई मजाक है। जब मैंने कहा कि मुझे व्हाट्सएप पर जाकर बताना चाहिए तो मैंने कई लोगों की पोस्ट दिखीं। उससे 2013 से दोस्ती थी… हमारी दोस्ती में दूरियां आ गईं थीं। 9 साल बाद उसने मुझे व्हाट्सएप मैसेज किया था… मैंने किसी प्रियजन को खो दिया…।’

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Dec 11, 2023 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें