Entertainment News LIVE Update in Hindi: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में हुए वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद भी एविक्ट हो गई हैं. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ को लेकर जंग देखने को मिल रही है. बिग बॉस ने घरवालों को नया टास्क दिया है जो भी इस टास्क को जीत जाएगा वो ‘टिकट टू फिनाले’ का हकदार हो जाएगा और वो डायरेक्ट फिनाले में चला जाएगा. इसके साथ ही ‘धुरंधर’ फेम एक्टर अर्जुन रामपाल आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ फिल्म से की थी. अर्जुन रामपाल अब ‘धुरंधर’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: 120 Bahadur और Masti 4 की कमाई में 5वें दिन भी भारी गिरावट, जानें दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. पांचवें दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की ही कमाई की. फिल्म ने भारत में 13 करोड़ का ही बिजनेस किया है. वहीं वर्ल्डवाइड ये कलेक्शन 15 करोड़ पहुंच गया है. ‘मस्ती 4’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 5वें दिन सिर्फ 1.60 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने 11.70 करोड़ की कमाई की और वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 14.75 करोड़ पहुंच गया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.