Entertainment News LIVE Update in Hindi: सतीश शाह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम ने पोस्ट शेयर कर सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में सतीश शाह के परिवार के साथ भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
बॉलीवुड की ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गर्ल रवीना टंडन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में अपने लुक्स, एक्टिंग और डांसिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं रवीना टंडन ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया है. वहीं अब भी उन्हें उतना ही पसंद किया जाता है जितना 90 के दशक में पसंद किया जाता था. इसके साथ ही सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान खान के साथ स्टेज पर सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आईं और वो घरवालों के साथ गेम्स भी खेलती दिखाई दीं.
यह भी पढ़ें: Thamma ने 5 दिनों में 100 करोड़ किए पार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अभी भी इन 5 फिल्मों से पीछे
वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने दुनिया भर में 105.5 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ये कलेक्शन भारत में अभी 78.60 करोड़ ही है. पांचवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की चटपटी खबरें जानने के लिए News24 के लाइव में हमारे साथ बने रहिए.