---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: शाहरुख से मिल टूट गए थे रजत बेदी, ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ फेम एक्टर ने सुनाया पुराना किस्सा

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको मनोरंजन की दुनिया की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 1, 2025 09:24
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले रजत बेदी ने हाल ही में फराह खान के व्लॉग में अपनी लाइफ के कुछ अहम किस्से रिवील किए. एक्टर ने बताया कि जब वो कनाडा में थे और बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था तब वो शाहरुख खान से कनाडा में एक बार मिले थे और उनसे मिलते ही टूट गए थे और अपने फैसले पर सवाल उठाने लग थे.

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया जिसमें वीकेंड का वार की झलक देखने को मिली. प्रोमो में सलमान खान तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. बीते कुछ एपिसोड्स में तान्या ने अशनूर कौर के वजन पर टिप्पणी कर उनका मजाक बनाया था. अब सलमान खान ने ये मुद्दा उठाया और तान्या मित्तल की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही ‘विश्व सुंदरी’ ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में देकर अपना नाम बनाया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Baahubali The Epic या The Taj Story… बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने जमाई धाक?

वहीं दूसरी ओर ‘बाहुबली द एपिक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया. इसके साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई. इसके साथ ही परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ भी ‘बाहुबली द एपिक’ के साथ ही थिएटर्स में रिलीज हुई और मूवी ने सिनेमाघरों में 1.04 करोड़ की कमाई की. ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में हमारे साथ बने रहिए.

---विज्ञापन---
10:02 (IST) 1 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में शॉकिंग एविक्शन!

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में शॉकिंग एविक्शन देखने को मिलने वाला है. प्रणित मोरे घर से बेघर होने वाले हैं. हालांकि उनके एविक्शन में एक ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा, प्रणित को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा.

09:24 (IST) 1 Nov 2025
Entertainment News LIVE: शाहरुख खान से कनाडा में मिल टूट गए थे रजत बेदी

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले रजत बेदी ने हाल ही में फराह खान के व्लॉग में अपनी लाइफ के कुछ अहम किस्से रिवील किए. एक्टर ने बताया कि जब वो कनाडा में थे और बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था तब वो शाहरुख खान से कनाडा में एक बार मिले थे और उनसे मिलते ही टूट गए थे और अपने फैसले पर सवाल उठाने लग थे.

09:13 (IST) 1 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं. अब एक्टर की टीम ने हेल्थ अपडेट दिया है. टीम ने बताया कि एक्टर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं. चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, वो एकदम ठीक हैं. पढ़िए पूरी खबर

08:20 (IST) 1 Nov 2025
Bigg Boss 19 LIVE: सलमान खान ने वीकेंड का वार में तान्या मित्तल को लगाई फटकार

सलमान खान ने वीकेंड का वार में तान्या मित्तल को फटकार लगाई है. अशनूर कौर के वजन पर टिप्पणी करने के लिए सलमान खान ने तान्या को खूब डांट लगाई. तान्या के साथ-साथ नीलम गिरी और कुनिका सदानंद की भी क्लास लगाई गई.

07:45 (IST) 1 Nov 2025
Box Office Collection LIVE: 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' को हुए 11 दिन

आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं. 'थामा' ने अब तक दुनियाभर में 148.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' ने वर्ल्डवाइड 75.4 करोड़ की कमाई कर ली है. पढ़िए पूरी खबर

07:27 (IST) 1 Nov 2025
Box Office Collection LIVE: 'बाहुबली: द एपिक' या 'द ताज स्टोरी', किस फिल्म ने मारी बाजी?

'बाहुबली द एपिक' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके साथ-साथ परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. 'बाहुबली द एपिक' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की. वहीं परेश रावल की फिल्म ने 1.04 करोड़ का कलेक्शन किया. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DQMsGDjCVZS/

07:03 (IST) 1 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'विश्व सुंदरी' ऐश्वर्या राय का बर्थडे आज

'विश्व सुंदरी' ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में देकर अपना नाम बनाया है.

https://www.instagram.com/p/DPuAZWlEv3W/?img_index=1

First published on: Nov 01, 2025 07:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.