Entertainment News LIVE Update in Hindi: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले रजत बेदी ने हाल ही में फराह खान के व्लॉग में अपनी लाइफ के कुछ अहम किस्से रिवील किए. एक्टर ने बताया कि जब वो कनाडा में थे और बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था तब वो शाहरुख खान से कनाडा में एक बार मिले थे और उनसे मिलते ही टूट गए थे और अपने फैसले पर सवाल उठाने लग थे.
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया जिसमें वीकेंड का वार की झलक देखने को मिली. प्रोमो में सलमान खान तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. बीते कुछ एपिसोड्स में तान्या ने अशनूर कौर के वजन पर टिप्पणी कर उनका मजाक बनाया था. अब सलमान खान ने ये मुद्दा उठाया और तान्या मित्तल की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही ‘विश्व सुंदरी’ ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में देकर अपना नाम बनाया है.
यह भी पढ़ें: Baahubali The Epic या The Taj Story… बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने जमाई धाक?
वहीं दूसरी ओर ‘बाहुबली द एपिक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया. इसके साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई. इसके साथ ही परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ भी ‘बाहुबली द एपिक’ के साथ ही थिएटर्स में रिलीज हुई और मूवी ने सिनेमाघरों में 1.04 करोड़ की कमाई की. ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में हमारे साथ बने रहिए.