Entertainment News LIVE Update in Hindi: धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया था. उनकी मौत ने परिवार, फैंस के साथ ही बी-टाउन के सेलेब्स को भी झकझोर रख दिया था. ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को यादकर सलमान खान भी फूट-फूटकर रोते दिखे थे. ऐसे में अब निधन के बाद आज यानी कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की पहली बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ईशा देओल ने पापा को याद किया और उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपना दर्द बयां किया.
विक्रम भट्ट पर 30 करोड़ की ठगी का आरोप
इसके साथ ही विक्रम भट्ट पर 30 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि इस आरोप के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है. ये कार्रवाई राजस्थान पुलिस द्वारा की गई है. इसमें 30 करोड़ का आईवीएफ फ्रॉड शामिल है. इस पूरे मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था. बताया जा रहा है कि इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया है. 7 दिन पहले ही उदयपुर पुलिस ने उनकी पत्नी श्वेतांबरी सहित 6 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था.
विक्रम भट्ट पर IVF के डॉक्टर ने लगाया आरोप
दरअसल, 17 नवंबर को राजस्थान के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने विक्रम भट्ट समेत 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी. अजय का आरोप था कि एक इवेंट में उनकी मुलाकात दिनेश कटारिया से हुई थी. दिनेश ने उन्हें पत्नी की बायोपिक बनाने का ऑफर दिया था. उन्होंने उनसे वादा किया था कि इस फिल्म के जरिए उनकी पत्नी का योगदान देश जान पाएगा. इस सिलसिले में दिनेश को स्टूडियो भी बुलाया गया था, जहां उनकी मुलाकात विक्रम भट्ट से भी हुई थी. वहां तय हुआ था कि फिल्म बनाने की जिम्मेदारी विक्रम भट्ट लेंगे. बस डॉक्टर को पैसे भेजते रहने होगा.