'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान के शो में काजोल शिरकत करने वाली हैं. काजोल अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज 'द ट्रायल 2' का प्रमोशन करती नजर आने वाली हैं. फैंस सलमान खान के साथ काजोल का रियूनियन देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
https://www.instagram.com/reel/DOypKycCH7v/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e486c350-0740-4d5b-9f09-abc4755d08d2