---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment LIVE: Mouni Roy का लेटेस्ट फोटोशूट देखा क्या? इंटरनेट पर आते ही हुआ वायरल

Entertainment LIVE: मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों के साथ हम लौट आए हैं। यहां आपको बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हर खबर मिलेगी। खबरों पर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 12, 2025 16:46
entertainment live indian celebrity reaction india pakistan war situation ceasefire bollywood cannes 2025 bhool chuk maaf
Entertainment Live Update.

Entertainment LIVE: नमस्कार! मनोरंजन की दुनिया में आपका स्वागत है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीजफायर के उल्लंघन को लेकर इंडियन एक्टर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहै हैं। कुछ मुस्लिम एक्टर्स को भारत को सपोर्ट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय आर्मी को सराहा है। वहीं, बीते दिन के मदर्स डे का खुमार बॉलीवुड पर जारी है। सलमान खान से लेकर संजय दत्त तक हर फिल्म स्टार ने इस खास दिन पर अपनी मां को याद किया। आइये शुरुआत करते हैं आज की मनोरंजन जगत की ताजा खबरों से…

 

---विज्ञापन---

16:45 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: Mouni Roy ने शेयर की लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज, नेटिजंस ने लुटाया प्यार

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। इस बीच अब मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DJjEMRiNocu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=2

15:56 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: कब और कहां देखें Cannes 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग? 78वें फिल्म फेस्टिवल पर अपडेट

दुनिया का सबसे पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल यानी 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' 13 मई से शुरू होगा और फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा स्थित कान्स में 26 मई तक चलेगा। फेस्टिवल डे कान्स की आधिकारिक वेबसाइट और इसके YouTube चैनल पर इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।पूरी जानकारी के लिए खबर पढ़ें।

15:12 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: सनी देओल ने बेटे पर लुटाया प्यार, राजवीर को दी जन्मदिन की बधाई

सनी देओल की बेटे राजवीर का आज 12 मई को जन्मदिन है। इस खास मौके पर सनी पाजी ने बेटे पर जमकर प्यार लुटाया है। सनी ने अपने बेटे के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/DJi2HeEJRMt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=2

14:36 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: लंदन के हुई RRR की स्क्रीनिंग, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

राम चरण और जूनियर एनटीआर की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘आरआरआर’का अपना फैनबेस है और इस फिल्म ने देश-दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। इस बीच अब लंदन के मशहूर रॉयल अल्बर्ट हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई है। इस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

13:15 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: Tejasswi Prakash ने पैप्स को देखते ही क्यों छुपाया मुंह? बोलीं- 'मैं बहुत खराब...'

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने मेकअप और स्टाइल को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती हैं। इस बीच उनका नो-मेकअप वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी मुंबई एयरपोर्ट पर हैं। इस दौरान पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश करते हैं। तभी एक्ट्रेस अपने हाथ से चेहरा छुपा लेती हैं। तेजस्वी कहती हैं, 'अरे मैं बहुत खराब लग रही हूं।' वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू डेनिम जींस के साथ ग्रीन चेक लाइन वाली शर्ट में नजर आ रही हैं। वहीं अपने बालों को उन्होंने बांधा हुआ है।

https://www.instagram.com/reel/DJirc8KT1hO/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d36266e2-8071-47cc-b148-10008200fa3b

12:37 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: 'जन्मदिन मुबारक जिब्राल्टर की मेरी चट्टान...', Kareena Kapoor ने किसे बधाई देकर लुटाया प्यार?

फिल्म स्टार्स अपने साथ-साथ खुद से जुड़े लोगों का भी खास ख्याल रखते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की लेटेस्ट पोस्ट में जब उन्होंने अपनी मैनेजर पूनम दमानिया को जन्मदिन की बधाई दी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर मैनेजर के साथ एक वीडियो स्लाइड शेयर किया है, जिसमें दोनों की कई सारी तस्वीरें हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन दिया, 'जिब्राल्टर की चट्टान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके बड़े दिन पर आपको खुशी और सिर्फ आनंद की शुभकामनाएं प्यार... हमारी 9 बजे की कॉल हमेशा के लिए हो सकती है। इस सब और उससे भी अधिक समय में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद।'

https://www.instagram.com/p/DJirOrsJzl-/

12:04 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: Neha Singh Rathore पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आज, इस मामले में दर्ज हुई थी FIR

भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका नेहा सिंह राठौर की तरफ से दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आज 12 मई को फैसला आना है। ये फैसला कोर्ट की लखनऊ बेंच सुनाएगी। बता दें कि नेहा सिंह के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज है। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिंगर ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट और वीडियो शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया था। सिंगर के आरोपों के बाद उनके खिलाफ लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र के निवासी कवि अभय प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं नेहा सिंह राठौर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कोर्ट से अपने खिलाफ हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। इसी मामले में कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने वाली है।

https://www.instagram.com/p/DHKZstATfm2/

11:21 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: Nayanthara की 'Love Insurance Kompany' का टीजर रिलीज

एक्ट्रेस नयनतारा की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' का टीजर जारी कर दिया गया है। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसका डायरेक्शन और लेखन एक्ट्रेस के पति विग्नेश शिवन ने किया है। फिल्म का टीजर जारी करते हुए नयनतारा ने कैप्शन दिया, 'आओ प्यार में पड़ें, इस त्योहार के मौसम में... प्यार के त्योहार का जश्न मनाने के लिए 18 सितंबर को आप सभी से मिलते हैं।' बता दें कि 'लव इंश्योरेंस कंपनी' में एसजे सूर्या, प्रदीप रंगनाथन और कृति शेट्टी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को राउडी पिक्चर्स और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने बनाया है।

https://www.instagram.com/reel/DJii-W-vdCx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b874df4f-e84b-471b-a3c5-1b2dca3aef7c

10:37 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: Johnny Depp की एक्स वाइफ बन गईं मां, Amber Heard ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और सुपरस्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एम्बर हर्ड मां बन गई हैं। मदर्स डे, 2025 के मौके पर उन्होंने फैंस के साथ गुड न्यूज को शेयर किया है, जिसमें बताया है कि उन्होंने जुड़वा बच्चों बेटा और बेटी को जन्म दिया है। पिछले साल 2024 में एम्बर हर्ड ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें जुड़वा बच्चों के नन्हें-नन्हें पैर नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, '2025 का मदर्स डे ऐसा होगा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। इस साल उस परिवार के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए शब्दों से परे उत्साहित हूं जिसे बनाने के लिए मैंने सालों तक प्रयास किया है। आज मैं ऑफिशियली शेयर करती हूं कि मैंने हर्ड गैंग में जुड़वा बच्चों का वेलकम किया है। मेरी बेटी ओसियन मेरे हाथों को भरा रखते हैं। चार साल पहले मेरी पहली बच्ची ऊनाघ पैदा हुई तो मेरी दुनिया बदल गई। मुझे लगा कि मैं इससे ज्यादा खुशी से फूले नहीं समा सकती। अब मैं तीन गुना खुश हूं।'

एम्बर हर्ड ने आगे लिखा, 'अपनी खुद की प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के बावजूद खुद से और अपनी शर्तों पर मां बनना मेरी लाइफ का सबसे विनम्र सुख रहा है। मैं हमेशा की तरह आभारी रहूंगी कि मैं इसे जिम्मेदारी से और सोच-समझकर चुन पाई। सभी मम्मियों के लिए, आप आज जहां भी हैं और आप यहां कैसे पहुंची हैं, मेरा सपनों का परिवार और मैं आपके साथ एन्जॉय कर रही हूं। हमेशा प्यार।'

https://www.instagram.com/p/DJhHzGcvELj/

09:29 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: Raid 2 ने तोड़ा इस साल रिलीज हुईं 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए बैठी है। इस फिल्म ने 11वें दिन रविवार को 11.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कुल 120.75 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। इसी के साथ इस साल रिलीज हुई 5 फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। 'रेड 2' ने जिन-जिन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा है, उनमें जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' (38.95 करोड़),  शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' (51.73 करोड़), कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' (20.48 करोड़), मौनी रॉय की फिल्म 'द भूतनी' (4.76 करोड़) और अमन देवगन-राशा थडानी स्टारर फिल्म 'आजाद' (9.17 करोड़) शामिल हैं।  

https://www.instagram.com/p/DHkumT2OW7g/

09:01 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: Hina Khan इंडिया से दूर कहां कर रहीं एन्जॉय? मिनटों में वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करने के लिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। अब एक्ट्रेस की नई पोस्ट सामने आई है। हालांकि इस बार हिना ने देश के ताजा मुद्दों पर बात नहीं की है, बल्कि खूबसूरत वादियों की तस्वीरें दिखाई हैं। हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह साउथ कोरिया के शहर गंगनेउंग में एन्जॉय करती हुईं नजर आ रही हैं। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी है।

08:54 (IST) 12 May 2025
Hina Khan इंडिया से दूर कहां कर रहीं एन्जॉय? मिनटों में वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करने के लिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। अब एक्ट्रेस की नई पोस्ट सामने आई है। हालांकि इस बार हिना ने देश के ताजा मुद्दों पर बात नहीं की है, बल्कि खूबसूरत वादियों की तस्वीरें दिखाई हैं। हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह साउथ कोरिया के शहर गंगनेउंग में एन्जॉय करती हुईं नजर आ रही हैं। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी है। 

https://www.instagram.com/stories/realhinakhan/3630566134519996098/

08:05 (IST) 12 May 2025
Entertainment LIVE: रजनीकांत ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने तमिल में कहा, 'पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए सशस्त्र बलों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हमारे ट्राई फोर्स अधिकारियों और सैनिकों को इस युद्ध को कुशलतापूर्वक, दृढ़ता और जोश से संभालने के लिए मेरी बधाई।'

First published on: May 12, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें