---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कैंसर ने ले ली मशहूर एक्ट्रेस की जान, आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थीं एमिली डेक्वेने

'रोसेटा' और 'सर्वाइव' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी आते ही फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।  

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 17, 2025 09:06
emilie dequenne passed away belgian actress dies at 43 from rare cancer
Emilie Dequenne Passed Away.

फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है, जिससे मनोरंजन की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। बेल्जियम की फेमस एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन (Emilie Dequenne) का निधन हो गया है। उन्होंने बीते दिन रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके परिवार और उनके एजेंट की तरफ से एएफपी को दी गई है। परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि एमिली डेक्वेन को एक दुर्लभ कैंसर हुआ था। इस बीमारी से लड़ते हुए रविवार को उन्होंने पेरिस में स्थित एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनकी उम्र 43 साल थी।

एक्ट्रेस ने किया था बीमारी का खुलासा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन ने साल 2023 में खुलासा किया था कि वह एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा, अधिवृक्क ग्रंथि के कैंसर से पीड़ित थीं। बता दें कि एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा बच्चों और बड़ों दोनों में हो सकता है। ये एक तरह का रेयर कैंसर है, जो एड्रेनल ग्रंथि की बाहरी परत (कॉर्टेक्स) में विकसित होता है। ये स्टेरॉयड हार्मोन का उत्पादन करती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 60 के आमिर खान को कैसे दिल दे बैठी थीं गौरी स्प्रैट? इंटरव्यू में किया खुलासा

एमिली डेक्वेन को मिले थे कई अवॉर्ड

एमिली डेक्वेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत डार्डेन ब्रदर्स की फिल्म ‘रोसेटा’ से की थी। इस फिल्म में उन्हें अपने किरदार के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा एमिली डेक्वेन को गोल्डन पाम अवॉर्ड भी मिला था। एक्ट्रेस को मुख्य रूप से फ्रेंच भाषा की फिल्मों में काम करने के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके थे, जिसमें उनकी फिल्म साल 2009 में आई ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ और 012 की ड्रामा फिल्म ‘अवर चिल्ड्रन’ भी शामिल है।

एमिली डेक्वेन का फिल्मी करियर

एमिली डेक्वेन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। इसमें ‘ब्रदरहुड ऑफ द वुल्फ’, ‘क्लोज’, ‘नॉट माई टाइप’ और ‘मिस्टर ब्लेक योर सर्विस!’ जैसी फिल्में शामिल हैं। पिछले साल 2024 में डार्डेन ब्रदर्स के साथ अपनी जीत की 25वीं एनिवर्सरी मनाने और उसी साल रिलीज हुई इंग्लिश फिल्म ‘सर्वाइव’ को बढ़ावा देने के लिए एमिली डेक्वेन कान फिल्म फेस्टिवल में लौटी थीं। हालांकि अपनी बीमारी की वजह से उन्हें आखिरी बार ‘सर्वाइव’ में ही देखा गया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 17, 2025 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें