Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। एल्विश यादव का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राव साहब अपने एक फैन पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।
एल्विश यादव का वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Jitesh नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि #ElvishYadav अपने फैंस की इज्जत नहीं करता, तो हमारे सनातन धर्म की क्या करेगा? वहीं, अगर वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश यादव अपनी ब्लू मर्सिडीज के पास खड़े हैं। इस दौरान एक बच्चा सेल्फी लेने के लिए यूट्यूबर के पास आता है।
#ElvishYadav apne fans ki izzat nahi karta toh hamare Sanatan Dharam ki kya karega ? pic.twitter.com/IwmrheMOhE
— Jitesh (@Chaotic_mind99) July 24, 2025
---विज्ञापन---
बच्चे पर चिल्लाते दिख राव साहब
एल्विश अपनी कार में अपना बैग रख रहे हैं और बच्चा सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। तभी अचानक से एल्विश बच्चे पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि अरे हट जा… इसके बाद एल्विश अपनी कार में बैठने लगते हैं। एल्विश का ये बिहेव देख सोशल मीडिया यूजर्स को गुस्सा आ रहा है और सभी राव साहब की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने एल्विश को सुनाते हुए कहा कि भाड़े की कार है, कोई खरोच आ गई तो हर्जाना देना होगा, समझा करो।
न्यूज24 नहीं करता वीडियो की पुष्टि
वहीं, दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि सेम ऑन एल्विश यादव। एक और यूजर ने कहा कि बेहद दुखद। इस तरह कमेंट्स के जरिए लोग एल्विश को सुना रहे हैं। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा शख्स एल्विश ही है, ये कंफर्म नहीं है क्योंकि वीडियो में कुछ भी साफ नहीं दिख रहा है। वीडियो में दिख रही ब्लू मर्सिडीज और आवाज से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये एल्विश ही हैं। हालांकि, कुछ भी कंफर्म नहीं है।
यह भी पढ़ें- Dhanashree Verma की मांग में किसके नाम का सिंदूर? चहल की एक्स वाइफ के लेटेस्ट फोटो ने यूजर्स को किया कंफ्यूज