---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Elvish Yadav ने राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर जाकर मांगी माफी, क्या है मामला?

पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने राष्ट्रीय महिला आयोग में जाकर माफी मांग ली है। उन्होंने कुछ समय पहले चुम दरांग के लिए एक ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 23, 2025 14:59
Elvish Yadav

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके विवादित बयान हैं। एल्विश यादव बीते काफी वक्त से अलग-अलग विवादों में घिरे हुए हैं। कभी पार्टी में सांप का जिक्र, कभी सोशल मीडिया पर बदजुबानी, तो कभी सार्वजनिक तौर पर अभद्र व्यवहार, लेकिन अब लगता है एल्विश अपने बयानों और बर्ताव को लेकर थोड़ा गंभीर हो रहे हैं।

एल्विश के खिलाफ हुई थी शिकायत

हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे एल्विश यादव को नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होना पड़ा। मामला था एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर कही गई एक विवादित टिप्पणी का, जो उन्होंने फरवरी में अपने पॉडकास्ट के दौरान की थी। वीडियो क्लिप वायरल होते ही बवाल मच गया, और चुम दरांग समेत कई लोगों ने एल्विश की आलोचना की।

---विज्ञापन---

एल्विश यादव ने मांग ली माफी

NCW के समन पर पहुंचे एल्विश ने न सिर्फ आयोग के सामने माफी मांगी, बल्कि मीडिया से बात करते हुए देश की जनता से भी क्षमा याचना की। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था और अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह दिल से माफी मांगते हैं।

मीडिया से बातचीत में एल्विश ने कहा, ‘जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इंसान मैच्योर होता है। बहुत से लोग मेरी बातों को सही ढंग से नहीं समझ पाए, लेकिन अगर उन्हें बुरा लगा है तो कहीं ना कहीं मुझसे गलती हुई है। मैंने चुम से और उन सभी से माफी मांगी है जिन्हें मेरी बात से दुख पहुंचा हो।’

पॉडकास्ट में चुम दरांग पर बोले थे एल्विश

पॉडकास्ट में चुम दरांग के नाम और उनके काम पर की गई टिप्पणी को लेकर खासा विवाद हुआ था। एल्विश ने उस वक्त उनके नाम को अश्लीलता से जोड़ते हुए ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके रोल पर भी तंज कसा था। हालांकि विवाद बढ़ते ही एल्विश ने वह क्लिप हटा दी थी।

अब जब मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंचा, तो एल्विश ने ना सिर्फ पेशी दी बल्कि साफ तौर पर ये भी कहा कि वो अब पहले जैसे नहीं रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं चुम को पर्सनली जानता भी नहीं। मेरे अंदर इतनी नफरत नहीं है कि मैं जानबूझकर किसी के लिए ऐसा बोलूं। मेरा इरादा कभी गलत नहीं था’।

चुम दरांग ने किया था हमला

इस विवाद के बाद चुम दरांग ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा था कि किसी की पहचान और मेहनत का मजाक उड़ाना कॉमेडी नहीं होता। उन्होंने ये भी कहा कि ये न सिर्फ उनके प्रति, बल्कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली जैसे कलाकारों का भी अपमान है।

फिलहाल एल्विश यादव की माफी को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग इसे एक जरूरी कदम मान रहे हैं, तो कुछ इसे देर से आया पछतावा कह रहे हैं। लेकिन एक बात तो तय है, कि एल्विश अब अपने शब्दों के असर को लेकर थोड़ा ज्यादा सतर्क होते दिख रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 23, 2025 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें