Dream Girl 2 First Look: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हमेशा ही अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं, साल 2019 में एक्टर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) आई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।
इस फिल्म के बाद इसके सीक्वल की डिमांड की गई और अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) भी जल्द आने वाली है। वहीं, अब फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
Dream Girl 2 का फर्स्ट लुक जारी
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के रिलीज होने में अभी पूरा एक महीना बाकी है और 25 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म के पहले लुक को शेयर किया है। फिल्म से पूजा (आयुष्मान खुराना) के लुक में देखकर फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म के लिए और भी बढ़ गई है। आज यानी 25 जुलाई को आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है।
आयुष्मान खुराना ने शेयर किया पोस्ट
फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘ये तो सिर्फ पहली झलक है। मिरर में चीजें जितनी दिखाई देती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत होती हैं।’ वहीं, अब फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं, अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना ने पूजा नाम की लड़की का किरदार निभाकर लोगों का ध्यान खींचा था। अब एक बार फिर से वह फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं, फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बताते चलें कि आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है।