Dream Girl 2 Advance Booking: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने तहलका मचा रखा है। फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है और फिल्म बेहद शानदार कमाई भी कर रही है।
महज 12 दिनों में फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इस बीच अब बॉक्स ऑफिस पर ‘पूजा’ की एंट्री होने वाली है। 25 अगस्त को ‘तारा सिंह’ और ‘पूजा’ आमने-सामने होंगे।
यह भी पढ़ें- एक तरफ Soneya का फर्स्ट लुक आउट, दूसरी तरफ रिलीज हुआ ‘मेरे नैना’, मलाइका अरोड़ा ने भी व्हाइट आउटफिट में ढाया कहर
बॉक्स ऑफिस पर ‘तारा सिंह’ और ‘पूजा’ की टक्कर
आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर भी फैंस बेहद एक्साइटेड है और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में एंट्री करने वाली है और फिल्म की सीधी टक्कर ‘गदर 2’ से होने वाली है।
बेहद शानदार है फिल्म का एडवांस कलेक्शन
वहीं, अगर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म का एडवांस कलेक्शन भी बेहद शानदार चल रहा है। इससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 100 करोड़ में एंट्री जरुर करेगी। हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि ‘तारा सिंह’ से टक्कर मिलने के बाद ‘पूजा’ क्या कमाल दिखाएगी?
बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने नेशनल चेन में अभी तक 14 हजार से ज्यादा के टिकट बेच दिए है और अब भी फिल्म की बुकिंग चल रही है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अब भी ‘गदर 2’ का जलवा बरकरार है और अब बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ एंट्री करने वाली है।
फैंस को बेहद बेसब्री से ‘ड्रीम गर्ल 2’ का इंतजार
बता दें कि हाल ही में आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया था। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बेहद पसंद किया और खूब प्यार लुटाया। साथ ही फिल्म ने नए-नए प्रोमो भी समय-समय पर रिलीज हुए है और फैंस ने उन्हें भी खूब पसंद किया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है और फैंस को बेहद बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।