---विज्ञापन---

Do Baaraa Trailer: तापसी पन्नू की फिल्म ‘दो बारा’ का ट्रेलर आउट, मर्डर मिस्ट्री में उलझीं एक्ट्रेस

Do Baaraa Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस जल्द ही फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की नई फिल्म का ऐलान हुआ है। एक्ट्रेस को ‘दो बारा’ (Do Baaraa) मूवी में देखा जाना […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Jul 27, 2022 18:55
Share :

Do Baaraa Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस जल्द ही फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की नई फिल्म का ऐलान हुआ है। एक्ट्रेस को ‘दो बारा’ (Do Baaraa) मूवी में देखा जाना है, जिसका ट्रेलर आउट (Do Baaraa Trailer) हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में है। साथ ही फैंस इसे देख काफी ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं।

फिल्म ‘दो बारा’ को अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) बना रहे हैं जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ट्रेलर से साफ देखने को मिल रहा है कि, ये एक मर्डर म‍िस्‍ट्री है। ट्रेलर में तापसी अपने परिवार के साथ एक ऐसे घर में जाती हैं जहां उन्‍हें कुछ अजीब चीजें द‍िखती हैं। उन्‍हें एक पुराना टीवी द‍िखता है और उसमें द‍िखता है एक लड़का, जो कहीं ना कहीं उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ होता है।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो-

---विज्ञापन---

फ‍िल्‍म ‘2:12’ सिनेमाघरों में 19 अगस्‍त, 2022 को र‍िलीज होगी और इस फिल्म में फैंस मर्डर म‍िस्‍ट्री को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। ये हॉरर फिल्‍म नहीं है बल्कि एक मर्डर म‍िस्‍ट्री है। इस फिल्म के टाइटल को लोग ‘दोबारा’ पढ़ रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें, असल में इस फ‍िल्‍म का टाइटल दो बारह यानी की ‘2:12’ है। इन दोनों नंबरों का इस फ‍िल्‍म में काफी अहम रोल है जो कि इस फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा। इस फ‍िल्‍म का रनटाइम भी ‘2.12’ ही है मतलब की ये फिल्म 2 घंटे 12 म‍िनट की है।

HISTORY

Written By

Rupali Jaiswal

First published on: Jul 27, 2022 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें