Diwali 2025: दिवाली का त्योहार भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है. ये त्योहार बॉलीवुड के लिए भी काफी स्पेशल रहा है. इस दिन बॉलीवुड की कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दे धमाका किया है. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की भी कई फिल्में ऐसी हैं जो दिवाली रिलीज हुई और आते ही इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई. इनमें से एक फिल्म तो ऐसी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?
Dilwale Dulhania Le Jayenge
शाहरुख खान की ये फिल्म साल 1995 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में काजोल लीड रोल में नजर आई थीं. शाहरुख और काजोल की ये रोमांटिक फिल्म 30 साल बाद भी सुपरहिट है. आज भी लोग इसे प्राइम वीडियो पर अपनी फैमिली के साथ बैठकर बिंज वॉच करते हैं. ये ऑडियंस की ऑल टाइम फेवरेट फिल्म है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में कहां मनाएं दिवाली? पहली बार दीपावली मनाने जा रहे हैं Ayodhya तो यह है आपके लिए परफेक्ट ट्रैवल गाइड
Jab Tak Hai Jaan
साल 2012 में आई शाहरुख खान की इस फिल्म ने भी दिवाली के मौके पर ही सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. ये प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
Om Shanti Om
शाहरुख खान की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. शाहरुख की ये फिल्म साल 2004 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. बता दें इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फराह खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Happy New Year
शाहरुख खान की ये एक्शन कॉमेडी फिल्म साल 2014 में दिवाली के मौके पर ही रिलीज हुई थी. शाहरुख और दीपिका पादुकोण की इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करके धमाका किया था. इस फिल्म को भी फराह खान ने ही डायरेक्ट किया था. कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर पटाखों से जलने पर टूथपेस्ट लगाना चाहिए या नहीं? डॉक्टर ने बताया कैसे ठीक होगी चोट
Don
साल 2006 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ये एक्शन-थ्रिलर मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में थीं. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने भी दिवाली के मौके पर ही सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.