Bollywood Celebs Lost Young Kids: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके चेहरों पर तो मुस्कान दिखती है लेकिन उनके दिल में गहरा दर्द छिपा है। दरअसल, कई सेलेब्स ने अपने जवान बच्चों की मौत का दर्द झेला है। कई पिता अपने जवान बच्चों की अर्थी का बोझ उठा चुके हैं। हाल ही में दो घर से मौत के मातम की खबर आई है। दो स्टार किड की हाल ही में मृत्यु हुई है और इस खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी हिल गई है। एक के बाद एक जवान स्टार किड्स के निधन से हर कोई शोक में है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
मिहिका शाह
एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह (Divya Seth Shah) की बेटी और सुषमा सेठ (Sushma Seth) की नातिन मिहिका शाह (Mihika Shah) का 5 अगस्त को निधन हुआ था। खुद दिव्या सेठ शाह ने अपनी बेटी के निधन की दुखद खबर फैंस को सुनाई है। अभी तक मिहिका के निधन का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन किसी के लिए भी इस खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि एक हफ्ते पहले ही उनकी अपनी मां और नानी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में मिहिका शाह एकदम ठीक लग रही थीं। ऐसे अब उनके अचानक यूं दुनिया को अलविदा कहने पर उनके माता-पिता भी टूट गए हैं।
Tishaa passed away last week in Germany, with T-Series confirming her death due to a ‘prolonged illness’. Her funeral is set to take place in Mumbai on Monday, July 22. pic.twitter.com/rbcxvtOnu1
— Kalyan Kumar Biswal (@KalyanKBiswal) July 29, 2024
तिशा कुमार
बॉलीवुड एक्टर कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की इकलौती बेटी तिशा कुमार (Tishaa Kumar) का 18 जुलाई को कैंसर से निधन हो गया। महज 20 साल की उम्र में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन तिशा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अंतिम संस्कार में तिशा के माता-पिता की हालत देख हर कोई सहम गया था। पिता अपनी बच्ची को खोकर इस कदर टूट गए कि उन्हें देख न सिर्फ सेलेब्स के दिल टूटे बल्कि आम जनता के भी आंसू बह गए।
सिद्धार्थ बेदी
कबीर बेदी के बेटे सिद्धार्थ ने 26 साल की उम्र में खुद अपनी जान ले ली थी। सिद्धार्थ डिप्रेशन में थे और सिजोफ्रेनिया जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे थे। लाख कोशिशों के बाद भी कबीर बेदी अपने बेटे की जान नहीं बचा सके और आज भी वो बेटे की आत्महत्या के लिए खुद को दोषी मानते हैं।
Late Jagjit singh earlier used to sing melodious songs too bt when there 18 year old son died in road accident , since then jagjeet sir were singing ghazals which have deep pain and tribute him to whole life pic.twitter.com/ldazgVSyIP
— ☬ Amar Singh 🕉️ (@iAmarsingh9) May 31, 2021
विवेक सिंह
मशहूर सिंगर जगजीत सिंह भी जवान औलाद को खो चुके हैं। उनके कंधों पर भी बेटे की अर्थी का बोझ आया था। सिंगर ने अपने इकलौते बेटे विवेक सिंह (Vivek Singh) को कार एक्सीडेंट में खो दिया। इस बुरे हादसे का जगजीत पर ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने गाना ही छोड़ दिया और सिंगिंग से दुरी बना ली।
यह भी पढ़ें: Munjya का ओटीटी पर करते रह गए इंतजार, TV पर फिल्म देने वाली है दस्तक; जानें कब और कहां होगा प्रीमियर?
I felt so sad my favourite singer Anuradha paudwal ji son’s Aditya paudwal sir passed away
RIP #adityapaudwal pic.twitter.com/wRxRsi3gXb— ☬ Amar Singh 🕉️ (@iAmarsingh9) September 15, 2020
आदित्य पौडवाल
आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) यानी मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के बेटे ने साल 2020 में अपनी आंखें मूंद ली थीं। किडनी फेल होने के बाद अनुराधा पौडवाल के बेटे का कोविड के दौरान निधन हो गया था और उस वक्त उनकी उम्र 35 साल थी।