---विज्ञापन---

Dipika Kakkar Fall Down Video: दीपिका को गिरता देख मदद के लिए आगे आया शख्स, एक्ट्रेस ने लगा दी फटकार

Dipika Kakkar Fall Down Video: डेली सोप ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) से घर घर में एक लोकप्रिय नाम बन चुकीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हाल ही में उन्हें पति शोएब इब्राहिम के साथ दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स में शिरकत करते हुए […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Dec 2, 2022 14:30
Share :
Dipika Kakkar Fall Down Video
Dipika Kakkar Fall Down Video: हाई हील्स में गिरने से बचीं दीपिका कक्कड़, शख्स मदद के लिए आगे आया तो किया ऐसा बर्ताव

Dipika Kakkar Fall Down Video: डेली सोप ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) से घर घर में एक लोकप्रिय नाम बन चुकीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हाल ही में उन्हें पति शोएब इब्राहिम के साथ दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स में शिरकत करते हुए देखा गया, जहां वो एक हादसे का शिकार होते-होते बचीं। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम के लिए दीपिका और शोएब ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहना और पैप के लिए स्माइल करते हुए पोज दिए। यहीं एक छोटी सी घटना हुई जब एक्ट्रेस का पैर का मुड़ा और वो गिरते गिरते बचीं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल (Dipika Kakkar Viral Video) हो रहा है।

---विज्ञापन---

गिरते-गिरते बचीं दीपिका कक्कड़

समारोह से सामने आए एक वीडियो में दीपिका को अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने खुद को तुरंत संभाल लिया। उसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स भी तुरंत हड़बड़ा जाता है और उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ता है। इस पर एक्ट्रेस ने उसे जो रिएक्शन दिया वो नेटिजेंस को पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। यूजर्स का कहना है कि यह व्यक्ति बस उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ा था और ये एक बिल्कुल ईमानदार इशारा था।

यह भी पढ़ें- Alia Ranbir Daughter Name: आलिया की बेटी के नाम से उठा पर्दा, जानें इसका अर्थ

---विज्ञापन---

दीपिका को नेटिजेंस ने सुनाई खरी-खोटी

वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ये कैसा बर्ताव था?’, दूसरे ने लिखा, ‘गिर जाती तो ही अच्छा होता’, तो एक और ने लिखा, ‘किस बात का घमंड है वो बस बचाने की कोशिश तो कर रहा था।’ दीपिका पिछले कुछ महीनों से अपनी ननद सबा इब्राहिम की शादी में व्यस्त थीं। उन्होंने सिर्फ दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए सभी आउटफिट डिजाइन किए। चूंकि शोएब ज्यादातर अपने टीवी शो, ‘अजूनी’ की शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए दीपिका ने शादी की सभी तैयारियों का जिम्मा लिया और समारोहों के दौरान हर चीज को पूरा किया।

सबा और उनके पति खालिद नियाज के लिए दीपिका और शोएब ने मुंबई में एक खास रिसेप्शन भी आयोजित किया था। इसमें गौहर खान, उनके पति ज़ैद दरबार, संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी, आयुषी खुराना, शगुफ्ता अली, जया ओझा और जयति भाटिया सहित उद्योग में लोकप्रिय नामों को शामिल होते देखा गया।

दीपिका को हाल ही में दुबई में एक पुरस्कार समारोह में ‘वीमेन ऑफ पावर’ और ‘वीमेन ऑफ सबस्टेंस’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया था। पुरस्कार पाकर अभिनेत्री वास्तव में खुश थीं। इस अवॉर्ड सेरेमनी के लिए, दीपिका ने काले और सफेद का आउटफिट चुना।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 25, 2022 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें