Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Reaction: हाल ही में टीवी के पावर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के तलाक की अफवाहें उड़ी थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि दीपिका जल्द ही पति शोएब को तलाक देने वाली हैं। पहले बस कयास लगाए जा रहे थे और कपल का बयान सामने नहीं आया था। हालांकि, अब इस मामले पर न सिर्फ दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, बल्कि उनकी फैमिली का रिएक्शन भी सामने आ चुका है।
शोएब इब्राहिम को तलाक देंगी दीपिका?
शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ब्रेकिंग न्यूज दी है और इन रूमर्स पर खुलकर बात की है। व्लॉग में देखा जा सकता है कि दीपिका किचन में काम कर रही हैं और शोएब उनसे कहते हैं, तुमने मुझे बताया नहीं? कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है और वो हमारी है।’ इसके बाद दीपिका ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘नहीं ना, मैं क्यों बताऊ तुमको? मैं सुमडी में ये सब करुंगी। तुम्हें बताना जरूरी थोड़ी है।’
दीपिका और शोएब ने बताई तलाक की खबरों की सच्चाई
इसके बाद शोएब अपने व्लॉग में मजाक में कहते हैं कि मैं आज सुन रहा हूं कि हम अलग हो रहे हैं। फाइनली दीपिका ने ये फैसला लिया है कि वो अलग हो रही है। इसके बाद वो ये ब्रेकिंग न्यूज अपने घरवालों को देते हैं। तलाक की रूमर्स पर बना वीडियो दिखते हुए शोएब अपने परिवार को कहते हैं कि ये देखो टीवी का एक और तलाक और सभी लोग जोर से हंस पड़ते हैं। फिर एक्टर कहते हैं कि पहले मैं इन सबके बारे में बात नहीं करता था, फिर मैंने सोचा जब दूसरे कर रहे हैं तो हम क्यों न करें?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 4 कब होगा शुरू? होस्ट का नाम भी रिवील
शोएब बोले दीपिका ने दिया मुझे धोखा
शोएब इब्राहिम मजाक में कहते हैं कि दीपिका ने दिया मुझे धोखा, दीपिका जा रही है मुझसे दूर और उनकी फैमिली भी कहती है कि हम नहीं जानते थे कि दीपिका ऐसा कर सकती है। इसी तरह से पुरे व्लॉग में शोएब-दीपिका और अपने परिवार के साथ इन रूमर्स पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वो दीपिका को मस्ती-मस्ती में कहते हैं कि ये रमजान का महीना है, ये साथ निकाल लेते हैं और फिर देखते हैं क्या करना है? यानी अब कपल ने अपने तलाक की खबरों को खुलकर खारिज कर दिया है।