बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का एक लेटेस्ट वीडियो सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हीमैन की एक आंख पर पट्टी बंधी नजर आई, जिसके बाद से फैंस परेशान हो गए कि आखिर ही-मैन को क्या हुआ है? हालांकि, सुबह ये जानकारी सामने नहीं आई थी कि धर्मेंद्र को क्या हुआ है? वहीं, अब परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि आखिर धर्मेंद्र को क्या हुआ है? आइए जानते हैं…
करीबी सूत्र ने बताई सच्चाई
दरअसल, धर्मेंद्र की फैमिली से जुड़े एक करीबी सूत्र ने एचटी सिटी से बात करते हुए बताया कि धर्मेंद्र ने हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है। सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि वो 89 साल के हैं और इसलिए उम्र से जुड़ी कुछ समस्याएं होंगी। आज जब वो बाहर निकले तो पैपराजी भी मौजूद थे और उन्होंने उनसे बात की है। इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
गौरतलब है कि जैसे ही धर्मेंद्र का आंख पर पट्टी लगा वीडियो इंटरनेट पर सामने आया तो फैंस को अभिनेता की चिंता सताने लगी। लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स के जरिए एक्टर का हाल लेने की कोशिश की और पूछा कि उन्हें क्या हुआ है। हालांकि, अब ये साफ हो गया है। वहीं, अब धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र को आखिरी बार ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (2024) में अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ देखा गया था।
फिल्म ‘इक्कीस’
इसके अलावा अब एक्टर श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा भी लीड रोल में नजर आवे वाले हैं। वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक यंग आर्मी ऑफिसर की कहानी दिखाई जाएगी। देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
यह भी पढ़ें- ‘ना कोई उसूल, ना कोई नियम…’, बलिदान और बदले की कहानी दिखाएगी ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’