---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

धर्मेंद्र के निधन पर क्यों बनाया सस्पेंस? जल्दबाजी में अंतिम संस्कार, नहीं मिला राजकीय सम्मान, उठे 5 सवाल

Dharmendra Death 5 Question Raises: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का निधन कई सवाल खड़े कर रहा है. जब वह रिकवरी कर रहे थे तो अचानक से निधन कैसे हुआ. फिर बेटियों को विदेश से क्यों नहीं बुलाया गया. ऐसे कई सवाल है, जो उनके प्रशंसकों के अंदर चल रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 25, 2025 16:40
Dharmendra, Dharmendra Death, Dharmendra Death News
धर्मेंद्र के निधन पर उठे 5 सवाल. (File photo)

Dharmendra Death News: सिनेमा जगत के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका निधन 24 नवंबर को मुंबई में हुआ था. उसी दिन उनका बिना किसी को बताए ही अंतिम संस्कार भी कर दिया. आलम यहां तक ये था कि बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस तक को उनके अंतिम दर्शन नहीं कराए गए थे. यहां तक कि पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद भी उन्हें राजकीय सम्मान नहीं मिला. एक्टर के निधन की कोई आधिकारी जानकारी तक नहीं दी गई. ऐसे ढेरों सवाल धर्मेंद्र का निधन छोड़ जाते हैं.

धर्मेंद्र के निधन से पहले 10 नवंबर को एक्टर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उस समय उनकी बेटियों को आनन-फानन में विदेश से बुलाया गया था. उस समय वह वेंटिलेटर पर थे. फिर जब निधन की खबर फैली तो परिवार की ओर से स्टेटमेंट आया कि वह रिकवरी कर रहे हैं और निधन की खबर को गलत ठहराया गया. 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. फिर अचानक उनकी मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया, जिसकी किसी को भी जानकारी तक नहीं दी गई. ऐसे में चलिए बताते हैं उन 5 सवालों के बारे में धर्मेंद्र के निधन पर खड़े होते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Explainer: ‘पुष्पा 2’ से ‘गेम चेंजर’ तक… कितना सफल रहा यूपी-बिहार का फॉर्मूला, साउथ के मेकर्स को क्यों पसंद आ रहा नॉर्थ?

क्यों नहीं कराए गए धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन?

धर्मेंद्र के निधन की किसी को भी जानकारी नहीं दी गई. परिवार ने चुपचाप बिना किसी अनाउंटमेंट के ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. बाद में हीमैन के फैंस के वीडियो सामने आए, जिसमें उन्हें रोते-बिलखते देखा गया. कई लोग शिकायतें करते दिखे कि उनके चहेते एक्टर के अंतिम दर्शन तक नहीं कराए गए. यहां तक कि बॉलीवुड सेलेब्स तक को जानकारी नहीं मिली. देखते ही देखते आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन समेत कई सेलेब्स श्मशान भूमि पहुंचे.

---विज्ञापन---

जल्दबाजी में क्यों किया धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार

इसके साथ ही दूसरा सवाल ये खड़ा होता है कि धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार इतनी जल्दबाजी में क्यों किया गया? दोपहर 1 बजे खबर सामने आई कि धर्मेंद्र की हालत नाजुक है. उनके घर के बाहर एंबुलेंस दिखी. सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया. बैरिकेडिंग की जाने लगी. फिर पार्ले श्मशान घाट पर भी सिक्योरिटी बढ़ी और चुपचाप धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार हो गया. अब ना तो कोई निधन की जानकारी दी गई ना ही अंतिम यात्रा निकाली गई ना ही अंतिम दर्शन के लिए किसी को बुलाया गया. वहीं, जब 11 नवंबर को एक्टर के निधन की खबरें आईं तो उस पर परिवार ने नाराजगी जताई और अपमानजनक बताया. फिर यही वजह रही कि सोमवार को हर कोई धर्मेंद्र की निधन की खबर को पुष्टि करने से झिझक रहा था. फिर जब श्मशान भूमि से विजुअल्स आने लगे. सेलेब्स पहुंचने लगे तो धर्मेंद्र की मौत को सही माना जाने लगा.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे पैसा प्रॉपर्टी नहीं चाहिए…’, जब शादीशुदा धर्मेंद्र से रिश्ते पर बोली थीं हेमा मालिनी, जानिए किसे मिलेगी संपत्ति?

क्यों नहीं मिला राजकीय सम्मान?

धर्मेंद्र एक्टिंग के साथ ही राजनीति में भी एक्टिव रही. 2004 से 2009 के बीच वह बीकानेर से सांसद भी रहे. 2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. जबकि किसी भी पद्म अवॉर्डी का निधन होता है तो उसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाता है लेकिन, धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार इस सम्मान के बिना ही कर दिया गया. रिपोर्टर्स को श्मशान भूमि में जाने की परमिशन नहीं थी, तो वह बाहर ही रहे. वहां मौजूद किसी ने भी गार्ड ऑफ ऑनर नहीं सुना था.

वेंटिलेटर पर थे धर्मेंद्र फिर भी क्यों लाया गया घर?

जब धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी हस्पताल में भर्ती थे तो वहां से उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखने के लिए मिला था कि वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. लेकिन, परिवार की ओर से कहा गया था कि वह रिकवरी कर रहे हैं. ऐसे में जब वह वेंटिलेटर पर थे तो उन्हें घर पर क्यों लाया गया?

वहीं, 11 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों के बाद हेमा मालिनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया गया था. इसमें अफवाहों को अपमानजनक और माफ ना किए जाने वाले बताया गया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र रिकवरी कर रहे हैं. उनकी हालत स्थिर है. ऐसे में अब यहां सवाल ये खड़ा होता है कि जब उनकी रिकवरी हो रही थी तो अचानक से निधन कैसे हुआ?

यह भी पढ़ें: ‘पापा को मरते हुए नहीं देख सकता…’, जब पिता धर्मेंद्र के डेथ सीन को देख खूब रोए थे बॉबी देओल

बेटियों को विदेश से क्यों नहीं बुलाया?

वहीं, धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी बेटियां नजर नहीं आईं. बताया जा रहा था कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, जिसकी वजह से हालत नाजुक बनी हुई थी. जब पिछले कुछ समय से उनकी स्थिति ठीक नहीं थी तो परिवार ने उनकी बेटियों को विदेश अजेता और विजेता को विदेश से क्यों नहीं बुलाया? जबकि बॉबी देओल ‘अल्फा’ की शूटिंग छोड़कर हॉस्पिटल पहुंचे थे तो बेटियां क्यों नहीं? अंतिम संस्कार के समय भी उनकी बेटियां नहीं दिखीं. ऐसे ही सवाल धर्मेंद्र के निधन के बाद खड़े होते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘फिजा अब सूनी हो गई…’,धर्मेंद्र की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, रात ढाई बजे किया इमोशनल पोस्ट

First published on: Nov 25, 2025 04:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.