Dharmendra Brother Virendra Murder: बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के भाई वीरेंद्र सिंह देओल एक बेहतरीन एक्टर थे। वीरेंद्र सिंह हमेशा अपनी शानदार अदाकारी और जी तोड़ मेहनत के लिए जाने जाते थे।
एक दिन ऐसा आया कि जब वीरेंद्र सिंह की फिल्म के स्ट पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि इसकी वजह आज तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- जावेद अख्तर को कोर्ट ने जारी किया समन, 5 अगस्त को पेश होने को कहा; जानें पूरा मामला
(Dharmendra Brother Virendra) बेहतरीन एक्टर थे वीरेंद्र सिंह देओल
दरअसल, कुछ लोग आज भी ऐसे हैं, जो ये नहीं जानते कि धर्मेंद्र के एक भाई भी थे। धर्मेंद्र के भाई का नाम वीरेंद्र था, जो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कमाल की अदाकारी के लिए पहचाने जाते थे। इतना ही नहीं बल्कि एक्टिंग के साथ-साथ वीरेंद्र फिल्ममेकिंग भी करते थे। वीरेंद्र ने एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्मों का निर्माण किया था। वीरेंद्र अपने काम को बहुत सलीके से करते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
फिल्म के सेट पर कर दी गई थी वीरेंद्र सिंह की हत्या
एक दिन ऐसा आया कि जब वीरेंद्र सिंह (Virendra Singh Death) की हत्या कर दी गई। दरअसल, वीरेंद्र सिंह फिल्म के सेट पर ही मौजूद थे और वहीं पर गोलियों से भूनकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से हर कोई सदमे में आ गया था और एक बेहतरीन कलाकार को खत्म कर दिया गया। बता दें कि वीरेंद्र देओल ने अपनी जी तोड़ मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर का डंका बजा दिया था।
एक्टर ही नहीं कमाल के फिल्ममेकर भी थे वीरेंद्र
कमाल के एक्टर होने के साथ-साथ वीरेंद्र एक शानदार फिल्ममेकर भी थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने करीब 25 फिल्मों का निर्माण किया था। इतना ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सिंह देओल की फिल्मों ने धमाल मचाया और सुपरहिट साबित हुई। कम समय में सक्सेस की सीढ़ी चढ़ना वीरेंद्र और उनके परिवार को बहुत महंगा पड़ा और इसकी कीमत उन्होंने जान देकर चुकाई।
आज तक नहीं वीरेंद्र सिंह की मौत का कारण नहीं आया सामने
रिपोर्ट्स की मानें तो कई लोग ऐसे थे, जिन्हें वीरेंद्र सिंह देओल की कामयाबी से परेशानी होने लगी थी और फिल्म ‘जट ते जमीन’ की शूटिंग के दौरान किसी ने उन्हें फिल्म के सेट पर ही गोली मार दी थी। इस घटना ने पूरी फिल्म जगत को हिला दिया था। हालांकि वीरेंद्र सिंह की मौत का कारण कभी सामने नहीं आया, लेकिन इस घटना ने उनके परिवार और फैंस को सदमे में ला दिया था।