---विज्ञापन---

DeepVeer Anniversary: एनिवर्सरी पर भी काम करती रहीं दीपिका पादुकोण, तो रणवीर सिंह ने यूं दिया सरप्राइज

Deepika Ranveer Anniversary: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ को चार साल पूरे हो गए हैं। इस जोड़ी ने 14 नंवबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में आलीशान शादी की। वहीं शादी की चौथी सालगिरह पर रणवीर ने अपनी पत्नी के बिजी शेड्यूल के बीच उन्हें एक सरप्राइज दिया […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 15, 2022 19:04
Share :
DeeVeer Anniversary: एनिवर्सरी पर भी काम करती रहीं दीपिका पादुकोण, तो रणवीर सिंह ने यूं दिया सरप्राइज
DeeVeer Anniversary: एनिवर्सरी पर भी काम करती रहीं दीपिका पादुकोण, तो रणवीर सिंह ने यूं दिया सरप्राइज

Deepika Ranveer Anniversary: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ को चार साल पूरे हो गए हैं। इस जोड़ी ने 14 नंवबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में आलीशान शादी की।

वहीं शादी की चौथी सालगिरह पर रणवीर ने अपनी पत्नी के बिजी शेड्यूल के बीच उन्हें एक सरप्राइज दिया है। अभिनेता ने अपनी लव ऑफ वाइफ के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे देख हर कोई उनके जैसे पार्टनर की कामना कर रहा है।

---विज्ञापन---

दरअसल, दीपिका का शेड्यूल इन दिनों काफी व्यस्त है और यही वजह है कि वो अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर भी काम करती रहीं। लेकिन रणवीर सिंह के होते हुए ये खास दिन फीका कैसे हो सकता था। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी सरप्राइज देने की ठानी।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की दोबारा एंट्री पर उमर रियाज ने उठाए सवाल, मेकर्स पर लगाया ये आरोप

---विज्ञापन---

ऐसे दिया सरप्राइज

रणवीर सिंह को आम दिनों पर भी एक मौका नहीं छोड़ते अपनी लेडी लव को स्पेशल फील करवाने का। उन्होंने अपनी एनिवर्सरी पर वाइफी फूल और चॉकलेट्स के साथ सरप्राइज दिया।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी, जिसमें वो दीपिका को ऑफिस के अंदर एक मीटिंग में व्यस्त देखा जा सकता है।

इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ‘जब वो अपनी सालगिरह पर भी काम में व्यस्त हो तो आप उनके दफ्तर में उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं .. Ps: फूलों और चॉकलेट की शक्ति को कभी कम मत समझो। हीरे की आवश्यकता नहीं है हाहाहा, नोट कर लें और बाद में मुझे धन्यवाद बाद में दें”

कहां कब हुई थी इनकी शादी

दोनों की मुलाकात साल 2012 में फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के सेट पर हुई थी और यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत होती चली गई। रणवीर और दीपिका ने छह सालों तक एक दूसरे को डेट किया और 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग कर ली।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Sajid Khan ने कैप्टन बन खुद ही तोड़ा घर का ये नियम, भड़के फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

हर गुजरते साल के साथ इनका बंधन और मजबूत होता जा रहा है। हाल ही में ऐसी अफवाह भी उड़ी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन दोनों ने अपने प्यार और पागलपन के जरिए इन अफवाहों को झूठा साबित कर दिया। दोनों ने एक साथ 4 फिल्मों -‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ’83’  में काम किया और सभी में इनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 15, 2022 03:25 PM
संबंधित खबरें