Deepika Padukone Receive Hollywood Walk of Fame: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के नाम पर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज होने वाली है। वह इंडिया की पहली ऐसी एक्ट्रेस बनने जा रही हैं, जिसे अगले साल 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सम्मान मिलने वाला है। इस लिस्ट में दुनियाभर से बड़े दिग्गजों का नाम चुना जाता है। अब इस लिस्ट में दीपिका का नाम भी शामिल किया गया है। इस बात की अनाउंसमेंट आज 3 जुलाई को ओवेशन हॉलीवुड से लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई है। ये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए वाकई प्राउड फील करने जैसा है।
बिलबोर्ड ने ऑफिशियल की लिस्ट
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवेशन हॉलीवुड से लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दाैरान अनाउंस किया गया है कि हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम के लिए बिलबोर्ड ने नए नाम की लिस्ट को ऑफिशियल कर दिया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी जगह बनाई है। उनके अलावा लिस्ट में फ्रेंच एक्ट्रेस मैरियन कोटिलार्ड, अमेरिकन एक्ट्रेस माइली साइरस, टिमोथी चेलमेट, एमिली ब्लंट, इतालवी एक्टर फ्रेंको नीरो, कनाडाई एक्ट्रेस रेचल मैकएडम्स और सेलिब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे समेत कई स्टार आइकन के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Veer Pahariya और Tara Sutaria के डेटिंग रूमर्स पर फिर मिला हिंट, पोस्ट ने खोल दी पोल पट्टी!
इंडिया की पहली स्टार बन जाएंगी दीपिका
बता दें कि दीपिका पादुकोण इंडिया की पहली स्टार हैं, जिन्होंने अगले साल 2026 के लिए हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में अपनी जगह बनाई है। ये इंटरनेशनल लेवल पर उनके लिए भी बड़ा मौका और उपलब्धि है। हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वॉक ऑफ फेम चयन पैनल ने कई स्टार्स की लिस्ट में दीपिका का नाम भी चुना है। उनका नाम बोर्ड की ओर से 25 जून को सिलेक्ट किया गया था।
इस फिल्म से किया था हॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके करीब 10 साल बाद उन्होंने हॉलीवुड में डेब्यू किया। दीपिका साल 2017 में विन डीजल के साथ फिल्म ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में नजर आई थीं।
क्या है हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम?
दीपिका पादुकोण ने जिस हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में अपना नाम दर्ज करवाया है वह कैलिफोर्निया की फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन लोकेशन है। 15 ब्लॉक तक फैली इस जगह पर अभी तक 2,700 से ज्यादा स्टार्स लगाए जा चुके हैं। इन स्टार्स पर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सेलिब्रिटी जैसे एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के नाम लिखे होते हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया है। ये फेमस टूरिस्ट प्लेस है जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं।