---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मार्केट जाकर मैंने सफेद कुर्ता…’, शाहरुख खान से पहली मुलाकात पर बुरी तरह नर्वस हो गई थी ये एक्ट्रेस, अब बनी पक्की सहेली

Deepika Padukone First Meeting with SRK: फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान सभी के फेवरेट है. हर कोई उनके साथ फिल्म करना चाहता है. ऐसे में ये एक्ट्रेस उनसे पहली मुलाकात के समय बहुत नर्वस हो गईं थी. उन्होंने शाहरुख से मिलने के लिए नया सफेद कुर्ता खरीदा था.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 15, 2026 17:54
Shah Rukh Khan and Deepika Padukone Friendship (Credit- Printerest)
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान,

Shah Rukh Khan and Deepika Padukone Friendship: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का हर कोई दीवाना है. हर कोई उनके साथ एक बार काम करने की चाहत रखता है. ऐसे ही ये एक्ट्रेस भी शाहरुख से पहली बार मिलने के समय काफी घबरा गई थी. आइए जानते हैं ‘ओम शांति ओम’ के दौरान की ये अनसुनी कहानी.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 55 मिनट की 31 साल पुरानी फिल्म, जिसने 6 करोड़ के बजट में की थी 4 गुना ज्यादा कमाई, 6.8 है IMDb रेटिंग

---विज्ञापन---

सफेद कुर्ते की खास तैयारी

दीपिका पॉडकास्ट में बताती हैं कि उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्मों में शाहरुख को देखा था. उन्हें लगा कि शाहरुख से मिलने के लिए कुछ स्पेशल पहनना चाहिए. वे चाहती थीं कि वे साफ-सुथरी, सिंपल और खूबसूरत लगें. इसलिए उन्होंने सोचा कि सफेद रंग सबसे अच्छा रहेगा, क्योंकि सफेद रंग शुद्धता और सादगी दिखाता है. मार्केट जाकर उन्होंने खास तौर पर एक सफेद चिकनकारी सलवार कमीज खरीदी. बालों को खुला और सीधा रखा. सब कुछ परफेक्ट करने की पूरी कोशिश की थी.

दीपिका आगे बताती हैं कि ‘जब वह शाहरुख से मिलने गई तो वहां पर उनका सोफा भी सफेद रंग का ही था. उसमें मैं सफेद कुर्ते में, सफेद सोफे पर बैठी थी.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 1-2 नहीं, पूरे 6 बार दी 100 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग, जानिए कौन है इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा स्टार

फराह खान का आया फोन

जब डायरेक्टर फराह खान ने दीपिका को फोन किया और ओम शांति ओम के लिए बात की, तो दीपिका को लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. वे उस समय एक मॉडल थीं और इतना बड़ा मौका मिलना उनके लिए सपने जैसा था. लेकिन बात सच निकली. फराह ने बताया कि शाहरुख खान से मिलना होगा. दीपिका को बहुत एक्साइटमेंट और नर्वसनेस दोनों साथ में हो गई.

अब बने पक्के दोस्त

शाहरुख खान से पहली मुलाकात के दौरान दीपिका जितनी नर्वस थी, आज उतनी ही पक्की सहेली हैं. अभी तक दीपिका और शाहरुख साथ में 5 फिल्में कर चुके हैं. वहीं अपनी इंस्टाग्राम की इस पोस्ट के जरिए शाहरुख के साथ आने वाली इस 6 फिल्म का इशारा दिया है.

यह भी पढ़ें: ‘हर दिन, जय हिंद…’, यामी गौतम ने Army Day पर ‘आर्टिकल 370’ की दिखाई झलक; सेना को किया सलाम

First published on: Jan 15, 2026 05:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.