बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे नाराज नजर आ रहे हैं और इसकी वजह बने हैं अभिनेता जयदीप अहलावत। जयदीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने फैंस को चिढ़ा दिया है। अभिनेता ने दीपिका को लेकर एक हल्का-फुल्का मजाक किया, लेकिन सोशल मीडिया पर ये मजाक काफी भारी पड़ गया।
क्या कहा था जयदीप अहलावत ने?
अपनी नई फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन के दौरान जब पूरी टीम एक मीडिया बातचीत में पहुंची, तो एक मजेदार रैपिड-फायर राउंड खेला गया। इस सेगमेंट में पूछा गया कि कौन-सा सेलिब्रिटी क्या चीज चुराते पकड़ा जाएगा। दीपिका पादुकोण के नाम पर जहां बाकी लोग चुप रहे, वहीं जयदीप अहलावत ने तुरंत मजाक में कहा, ‘भंसाली सर की अगली स्क्रिप्ट, इससे पहले कि किसी और को मिल जाए।’ उनकी इस बात पर वहां बैठे लोग हंस पड़े, लेकिन फैंस को ये मजाक रास नहीं आया।
Good one jaideep sahab🤣
byu/shawerma114 inBollyBlindsNGossip
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
जयदीप का ये बयान वायरल होते ही ट्विटर और रेडिट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। कई लोगों ने इसे दीपिका का अपमान बताया, तो कुछ ने इसे बॉलीवुड की अंदरूनी राजनीति से जोड़ दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वो यही मजाक आलिया भट्ट या करीना कपूर के लिए भी करते? नेपोटिज्म से जुड़ी एक्ट्रेसेस पर तो बोलने की हिम्मत किसी की नहीं होती।’
कुछ फैंस ने ये भी कहा कि दीपिका जैसी टैलेंटेड और स्थापित अभिनेत्री को इस तरह की बातें सुननी पड़ रही हैं, जबकि वो भंसाली के साथ पहले ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं। एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘दीपिका को स्क्रिप्ट चुराने की जरूरत नहीं, लेकिन लगता है संजय लीला भंसाली को अब प्रोड्यूसर चुराने पड़ेंगे फिल्म बनाने के लिए।’
फिल्म इंडस्ट्री में पक्षपात का मुद्दा
इस पूरे मामले ने एक बार फिर इंडस्ट्री में ‘फेवरिटिज्म’ और ‘इनसाइडर-आउटसाइडर’ डिबेट को हवा दे दी है। कई लोगों ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि पिछले कुछ समय से संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की लगातार फिल्में साथ में क्यों बन रही हैं, जबकि पहले भंसाली की म्यूज़ दीपिका ही मानी जाती थीं।
जयदीप की तरफ से सफाई नहीं
इस विवाद के बाद अब तक जयदीप अहलावत की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि उनके फैन्स इस टिप्पणी को मजाक मानते हुए मामले को तूल न देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार उड़ चुका तीर वापस लाना आसान नहीं होता।
दीपिका पादुकोण या उनके प्रतिनिधियों की ओर से भी इस टिप्पणी पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की बातें भविष्य में दोहराई न जाएं।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy फिर आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, नए लुक में देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल