---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Jaideep Ahlawat की किस बात पर भड़क गए Deepika Padukone के फैंस? सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर ऐसी बात कह दी थी जिससे कि अभिनेत्री के फैंस खासे नाराज हो गए हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 29, 2025 16:05
Deepika Padukone Fans Gets Angry on Jaideep Ahlawat
Deepika Padukone Fans Gets Angry on Jaideep Ahlawat

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे नाराज नजर आ रहे हैं और इसकी वजह बने हैं अभिनेता जयदीप अहलावत। जयदीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने फैंस को चिढ़ा दिया है। अभिनेता ने दीपिका को लेकर एक हल्का-फुल्का मजाक किया, लेकिन सोशल मीडिया पर ये मजाक काफी भारी पड़ गया।

क्या कहा था जयदीप अहलावत ने?

अपनी नई फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन के दौरान जब पूरी टीम एक मीडिया बातचीत में पहुंची, तो एक मजेदार रैपिड-फायर राउंड खेला गया। इस सेगमेंट में पूछा गया कि कौन-सा सेलिब्रिटी क्या चीज चुराते पकड़ा जाएगा। दीपिका पादुकोण के नाम पर जहां बाकी लोग चुप रहे, वहीं जयदीप अहलावत ने तुरंत मजाक में कहा, ‘भंसाली सर की अगली स्क्रिप्ट, इससे पहले कि किसी और को मिल जाए।’ उनकी इस बात पर वहां बैठे लोग हंस पड़े, लेकिन फैंस को ये मजाक रास नहीं आया।

---विज्ञापन---

Good one jaideep sahab🤣
byu/shawerma114 inBollyBlindsNGossip

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

जयदीप का ये बयान वायरल होते ही ट्विटर और रेडिट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। कई लोगों ने इसे दीपिका का अपमान बताया, तो कुछ ने इसे बॉलीवुड की अंदरूनी राजनीति से जोड़ दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वो यही मजाक आलिया भट्ट या करीना कपूर के लिए भी करते? नेपोटिज्म से जुड़ी एक्ट्रेसेस पर तो बोलने की हिम्मत किसी की नहीं होती।’

कुछ फैंस ने ये भी कहा कि दीपिका जैसी टैलेंटेड और स्थापित अभिनेत्री को इस तरह की बातें सुननी पड़ रही हैं, जबकि वो भंसाली के साथ पहले ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं। एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘दीपिका को स्क्रिप्ट चुराने की जरूरत नहीं, लेकिन लगता है संजय लीला भंसाली को अब प्रोड्यूसर चुराने पड़ेंगे फिल्म बनाने के लिए।’

फिल्म इंडस्ट्री में पक्षपात का मुद्दा

इस पूरे मामले ने एक बार फिर इंडस्ट्री में ‘फेवरिटिज्म’ और ‘इनसाइडर-आउटसाइडर’ डिबेट को हवा दे दी है। कई लोगों ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि पिछले कुछ समय से संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की लगातार फिल्में साथ में क्यों बन रही हैं, जबकि पहले भंसाली की म्यूज़ दीपिका ही मानी जाती थीं।

जयदीप की तरफ से सफाई नहीं

इस विवाद के बाद अब तक जयदीप अहलावत की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि उनके फैन्स इस टिप्पणी को मजाक मानते हुए मामले को तूल न देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार उड़ चुका तीर वापस लाना आसान नहीं होता।

दीपिका पादुकोण या उनके प्रतिनिधियों की ओर से भी इस टिप्पणी पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की बातें भविष्य में दोहराई न जाएं।

यह भी पढ़ें: Mouni Roy फिर आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, नए लुक में देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 29, 2025 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें