कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने एक बार फिर पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने की मांग को हवा दे दिया है। इस हमले के बाद न सिर्फ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘गुलाल’ को इंडिया में बैन किया गया, बल्कि अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स, शोज और यहां तक कि पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भी बैन कर दिया गया है। इस बीच दानिश तैमूर और सारा खान के नए पाकिस्तानी शो के टीजर ‘शेर’ पर बॉलीवुड फिल्म के एक सीन को कॉपी करने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स एक क्लिप शेयर कर रहे हैं, जिसका सीन ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ से कॉपी बताया जा रहा है।
‘शेर’ का नया टीजर आया सामने
दरअसल, पाकिस्तानी एक्टर्स दानिश तैमूर और सारा खान के शो ‘शेर’ का नया टीजर सामने आया है। इस टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। कई यूजर्स इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही में संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ का एक सीन शेयर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तानी ड्रामा ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सीन को कॉपी किया है।
I’M HOOKED 🔥😍😭#DanishTaimoor #SarahKhan #SherOnAry pic.twitter.com/azU7UCY5k6
— danish.. 🌸 (@danishsupremacy) April 28, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में किया था झूठा ड्रामा? आयोजकों ने किए चौंकाने वाले दावे
किस सीन पर लगा कॉपी का आरोप
सोशल मीडिया पर सामने आए ‘शेर’ के टीजर में आप देख सकते हैं कि दानिश तैमूर बंदूक लहराते हुए नजर आ रहे हैं। तभी उनके सामने सारा खान आ जाती हैं। दोनों ही एक-दूसरे के सामने बंदूक ताने हुए खड़े हैं। ये सीन देखने में बिल्कुल वैसा ही लगता है, जैसे फिल्म ‘राम-लीला’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे के सामने बंदूक को लहराते हुए खड़े होते हैं।
Ram Leela in Daraz version 😆😆😆😆 pic.twitter.com/x19s4PGbQY
— Zoya ✨🌺 (@itszoyaxd) April 28, 2025
This isn’t even Ramleela. This is Badlapur leikin bohot zyada sastay main. https://t.co/4AIPQqoir4
— Koko (@brerkhargosh) April 29, 2025
यूजर्स ने बताया सस्ती कॉपी
उधर, वीडियो क्लिप सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सीन कॉपी करने को बहुत सस्ता और बहुत करीब बताया है। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सेकंड हैंड शर्मिंदगी भाई प्लीज।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान! कितना शर्मनाक है.. वह दानिश के साथ पाकिस्तानी रामलीला करने की कोशिश कर रहे हैं?? जिसके ना एक्सप्रेशन होते हैं ना एक्टिंग। तौबा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सस्ते रामलीला के नाम पर यह क्या है?’