---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Bedroom Photos: दलजीत कौर ने शेयर की बेडरूम और हनीमून की फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Bedroom Photos: टीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर हाल ही में निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस के शादी के फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है। इस बीच न्यूलीवेड कपल अपने हनीमून पर हैं और खूब खुश हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 24, 2023 11:50
Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Bedroom Photos
Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Bedroom Photos

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Bedroom Photos: टीवी सीरियल अदाकारा दलजीत कौर हाल ही में निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस के शादी के फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है।

इस बीच न्यूलीवेड कपल अपने हनीमून पर हैं और खूब खुश हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने हनीमून की फोटोज को शेयर किया है, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/p/CqISKeorrS2/

इस चीज ने लूटी सारी अटेंशन

बता दें कि वायरल हो रहे फोटो में दोनों ही सितारे एक दूसरे के साथ बेडरूम में बेहद कोजी नजर आ रहे हैं। साथ ही ये फोटोज अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

---विज्ञापन---

वायरल हो रही इन फोटोज में खास बात ये हैं कि कपल ने एक जैसा टैटू बनवाया है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। कपल ने अपने हनीमून पर एक जैसा टैटू पैरों पर गुदवाया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा हैं। इस टैटू में दोनों सितारों ने अपनी दूसरी शादी को मेंशन करते हुए ‘टेक 2’ गुदवाया है।

https://www.instagram.com/p/CqDsDurvh28/

18 मार्च को शादी के बंधन में बंधे हैं दलजीत कौर और निखिल पटेल

बता दें कि दलजीत कौर और निखिल पटेल ने इसी साल 18 मार्च को शादी की हैं। साथ ही अब कपल अपने हनीमून पर हैं और अपने इस खूबसूरत टाइम को एंजॉय कर रहा हैं।

इसके साथ ही दलजीत सोशल मीडिया पर अपने खास पलों की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं। बताते चलें कि ये दोनों ही सितारों की दूसरी शादी है। दलजीत कौर और निखिल पटेल अपने बच्चों के साथ इस दूसरी शादी में आए हैं। यही वजह है कि इस स्टार कपल की शादी की खूब चर्चा है।

इन टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं दलजीत कौर

बता दें कि दलजीत कौर ‘कुलवधू’, ‘बिग बॉस’ और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं हैं। वहीं, निखिल पटेल एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। निखिल पटेल यूके में रहते हैं, लेकिन मौजूदा समय में केन्या के नैरोबी में काम कर रहे हैं।

First published on: Mar 24, 2023 11:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.