---विज्ञापन---

Golden Globe के बाद Critics Choice अवार्ड्स में भी बजा ‘RRR’ का डंका, जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार

28th Critics Choice Awards: गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 28वें संस्करण में दो और पुरस्कार जीते हैं। ‘RRR’ ने नाटू-नाटू’ सॉन्ग और सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए ‘क्रिटिक्स’ च्वाइस अवार्ड जीता। क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड के ट्विटर हैंडल ने एक पोस्ट शेयर किया, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 16, 2023 10:45
Share :
RRR poster
RRR poster

28th Critics Choice Awards: गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 28वें संस्करण में दो और पुरस्कार जीते हैं। ‘RRR’ ने नाटू-नाटू’ सॉन्ग और सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए ‘क्रिटिक्स’ च्वाइस अवार्ड जीता।

क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड के ट्विटर हैंडल ने एक पोस्ट शेयर किया, “@RRRMovie के कलाकारों और क्रू को बधाई- सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए #criticschoice अवार्ड के विजेता। #CriticsChoiceAwards।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Nepal Plane Crash: को-पायलट अंजू के पति भी 16 साल पहले ऐसे हादसे के हुए थे शिकार, ये सपना रह गया अधूरा

टीम ‘आरआरआर’ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, “नाटू-नाटू अगेन!! यह शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सर्वश्रेष्ठ गीत #RRRMovie के लिए #CriticsChoiceAwards जीता है!”

‘नाटू-नाटू’ के संगीतकार एमएम कीरावनी वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, “बहुत बहुत धन्यवाद, मैं इस पुरस्कार से बहुत अभिभूत हूं। मैं यहां आलोचकों द्वारा इस अद्भुत पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए हूं। मेरे कोरियोग्राफर की ओर से सभी आलोचकों का धन्यवाद।

और पढ़िए –Nepal Plane Crash VIDEO: हादसे में UP के चार युवकों की मौत, क्रैश होने से कुछ मिनट पहले फेसबुक पर थे लाइव

बता दें कि केरावनी के ट्रैक नाटू-नाटू को हाल ही में लॉस एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) में सर्वश्रेष्ठ संगीत कोर का पुरस्कार मिला। आरआरआर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने अपडेट शेयर किया है।

आरआरआर दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं। फिल्म ने दुनिया भर में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी अभिनय किया था।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 16, 2023 09:29 AM
संबंधित खबरें