Netflix Crime-Thriller Movies: फिल्मों और वेब सीरीज को देखना भला किसे पसंद नहीं आता है? आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन किसी न किसी फिल्म को रिलीज किया जाता है। क्योंकि कॉन्टेंट इतना ज्यादा होता है कि कुछ फिल्में लोग अक्सर मिस कर देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है और आप कुछ क्राइम-थ्रिलर टाइप फिल्मों को देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। हम आपके लिए Netflix पर मौजूद 5 क्राइम-थ्रिलर फिल्में लेकर आए हैं। इन फिल्मों को समय निकालकर आप देख सकते हैं।
Savi
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सावी’ पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सावी (दिव्या खोसला कुमार) के पति नकुल सचदेवा (हर्षवर्धन राणे) को बिना किसी जुर्म के विदेशी जेल में बंद कर दिया जाता है। पति को छुड़ाने के लिए सावी किस हद तक जाती है, ये फिल्म में दिखाया गया है।
Darlings
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, शैफाली शाह और विजय वर्मा की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया ने बद्दरुनीसा शेख का किरदार निभाया है, जिसका पति हमजा शेख (विजय वर्मा) शराबी है और उस पर जुल्म करता है। अपने पति को सबक सिखाने के लिए बद्दरुनीसा ऐसा कदम उठाती है जिसके बारे में लोग सोच नहीं सकते।
यह भी पढ़ें: OTT Release: Aashram 3 से Dabba Cartel तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज
Chor Nikal Kar Bhaga
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म ‘चोर निकलकर भागा’ नाम से भले ही फिल्मी लगती हो लेकिन इसकी कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म में नेहा ग्रोवर (यामी गौतम) अपने बॉयफ्रेंड अंकित सेठी (सनी कौशल) से मिले धोखे का बदला लेने के लिए एक महिला प्लेन हाईजैक करने की प्लानिंग करती है। ये कहानी एक मिनट भी बोर नहीं करती है।
Sector 36
पिछले साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘सेक्टर 36’ 2006 में नोएडा में हुई घटनाक्रम पर बेस्ड है। फिल्म में विक्रांत मैसी क्रिमिनल प्रेम सिंह के किरदार में नजर आए हैं, जो एक-एक करते हुए कई हत्या को अंजाम देता है।
Iraivan
साउथ की साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म ‘इराइवन’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्टर रवि मोहन, नयनतारा और राहुल बोस समेत लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है। फिल्म की कहानी में ऐसे-ऐसे मोड़ हैं, जो आपको कुर्सी से उठने तक नहीं देंगे। अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो समय निकालकर देख लें।