Uttar Pradesh Crime News: हाल ही में मुंबई के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का मामला सामने आया था। इस मामले में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। सुनील पाल ने आरोप लगाया था कि 2 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से उनका अपहरण किया गया। इसके बाद उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर अपहरणकर्ता मेरठ ले गए थे। जहां उनको एक कमरे में 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। उनके दस्तावेजों से ऑनलाइन 8 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई। बाद में उनको छोड़ा गया। बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें वे मेरठ के ज्वेलर्स से गोल्ड खरीदते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। संबंधित ज्वेलर्स के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया इन्फलुएंसर ने गर्लफ्रेंड संग की शादी, मिनटों में तस्वीरें हुईं वायरल
सुनील पाल के अनुसार उनको प्रोग्राम के बहाने हरिद्वार बुलाया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उनसे 20 लाख की डिमांड की थी। उनकी पत्नी ने कॉल की थी, कॉल पिक नहीं हुई तो पत्नी सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का केस दर्ज करवाने आई थी। दो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए हैं। पहला फुटेज मेरठ के सदर बाजार के एक स्टोर का है। जिसमें 2 लोग 4 लाख रुपये के गहने खरीदते दिख रहे हैं। बाद में दोनों आरोपी लाल कुर्ती बाजार के एक स्टोर पर जाते हैं। वहां से सवा दो लाख के गहने खरीदते हैं। इस दौरान ज्वेलर्स से सुनील पाल के नाम पर बिल भी बनवाया जाता है।
कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने वालों ने मेरठ, यूपी के शोरूम से ज्वैलरी खरीदी। बाकायदा इसका बिल भी सुनील पाल के नाम से बनवाया। CCTV में बैठे दोनों शख्स किडनेपर्स हैं। मुंबई पुलिस ने ज्वैलर्स का अकाउंट फ्रीज कराया।
---विज्ञापन---सुनील पाल को किडनेपर्स ने फर्जी ईवेंट बताकर मुंबई से बुलाया और… https://t.co/U7anFcVuBx pic.twitter.com/uhHZRUNDiN
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 9, 2024
पुलिस से नहीं ली सिक्योरिटी
मुंबई पुलिस दोनों ज्वेलर्स के अकाउंट फ्रीज करवा चुकी है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार सुनील पाल को पुलिस ने सिक्योरिटी देने की बात कही थी। लेकिन पाल ने इससे मना कर दिया। पाल के अनुसार पुलिस उनको हर 3-4 घंटे में फोन कर हालचाल पूछ रही है। बच्चे न डर जाएं, इसलिए सिक्योरिटी नहीं ली। वे खुद 3-4 बार पुलिस स्टेशन जा चुके हैं। अपहरणकर्ताओं ने उनका पूरा मोबाइल डाटा ट्रांसफर कर लिया था। पत्नी और परिजनों के नंबर ले लिए।
यह भी पढ़ें: 52 की उम्र में सिंगल है Salman Khan की हीरोइन, ड्रग केस में आया नाम, सालों बाद क्यों भारत वापस आईं?
इतना ही नहीं, आरोपियों ने फोन में मौजूद मशहूर हस्तियों के नंबर भी उनसे लिए। उन्होंने धमकी दी थी कि अब पूरी जानकारी उनको लग चुकी है। सुनील पाल के अनुसार आरोपियों ने उनसे गालीगलौज भी किया। धक्कामुक्की की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो जहरीला इंजेक्शन लगा देंगे। उन लोगों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी। वे लोग 5-6 थे, जो लगातार मुझे धमका रहे थे।