---विज्ञापन---

‘Samay Raina ने गलत किया’; India’s Got Latent के बाद Comedian Ravi Gupta ने लगाए आरोप!

Samay Raina: पॉपुलर कॉमेडियन रवि गुप्ता ने समय रैना को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। कॉमेडियन ने समय को बदतमीज बताया है और उन पर आरोप भी लगाए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 7, 2025 19:06
Share :
Samay Raina Ravi Gupta
Samay Raina Ravi Gupta File Photo

Samay Raina: मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों काफी कंट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं। उनका शो India’s Got Latent सभी को काफी पसंद आया है। हालांकि, अब इस शो को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है। इस शो की एक कंटेस्टेंट की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है। समय भी कई बार अपने जोक्स की वजह से विवादों में फंस जाते हैं। इसी बीच अब एक और कॉमेडियन ने समय रैना पर कुछ आरोप लगाए हैं।

रवि गुप्ता ने शेयर किया अपना अनुभव

पॉपुलर कॉमेडियन रवि गुप्ता (Ravi Gupta) जो India’s Got Latent में भी नजर आ चुके हैं उन्होंने समय रैना पर मिसबिहेव करने का इल्जाम लगाया है। हाल ही में Curly Tales को दिए इंटरव्यू में रवि गुप्ता ने कई ऐसे खुलासे किए कि दर्शकों के भी कान खड़े हो जाएंगे। आपको बता दें, रवि गुप्ता से India’s Got Latent में उनके एक्सपीरियंस को लेकर सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया कि इस शो में उनका अनुभव कैसा रहा? इसपर उन्होंने जो कुछ कहा जो सुनकर समय भी हैरान रह जाएंगे।

---विज्ञापन---

रवि गुप्ता क्यों बोले ‘समय ने गलत किया’?

रवि गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा, ‘सबसे पहली बात तो अब तो Latent खत्म हो चुका है। समय ने गलत किया… पुनीत सुपरस्टार का मैंने वीडियो देखा था, उसको पैसे दिए थे आने और जाने के, मुझे एक रुपया नहीं दिया। मैं अपनी किराए की गाड़ी से आया हूं और उसके बाद हमको वहां बिठाया। मैंने बोला था कि मुझे छाछ चाहिए, तो मुझे कॉफी दे रहा है और फ्रेंच फ्राइज, जबकि मैं भुजिया खाने वाला आदमी हूं। तो ये एक मिसबिहेव मेरे साथ हुआ है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT पर वैलेंटाइन वीक होगा और भी स्पेशल, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

रवि गुप्ता ने समय रैना को कहा बदतमीज

उन्होंने आगे कहा, ‘समय आगे बैठता है, एकदम आगे। क्यों भाई तुम आगे? तुम्हारा शो है तो तुम ही आगे बैठोगे?’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि आपने बोला नहीं कि आपको आगे बैठने दे? तो रवि गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने मन में रख ली ये बात। वो बहुत बदतमीज है, थोड़ा-सा और पैसा भी एक रुपया नहीं दिया और वो खुद पैसा कमा रहा है बहुत ज्यादा, करोड़ों। एक-एक एपिसोड से 8-8 हजार रुपये उसका बनता है। यूट्यूब वगैरह मिलकर 10-15 हजार बन जाता है हर महीने। भाई कम से कम मैंने चाऊमीन मंगाया था, वो तो मंगा देते।’ हालांकि, ये सब बातें उन्होंने मजाक में कहीं हैं और ये उनका कॉमेडी करने का तरीका है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 07, 2025 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें