---विज्ञापन---

रियलिटी शो में एक साल बिना कपड़ों के रहा कॉमेडियन, 3 करोड़ लोगों ने देखा लाइव नजारा

Nasubi Story On Reality Show: जापान के मशहूर कॉमेडियन नासुबी हमात्सु ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने साथ हुई उस घटना का जिक्र किया जब एक रियलिटी शो के दौरान उन्हें बिना कपड़ों के रहना पड़ा था। हैरानी की बात ये थी कि वो खुद इस बात से अनजान थे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 3, 2024 11:04
Share :
Comedian Tomoaki 'Nasubi' Hamatsu.

Nasubi Story On Reality Show: आजकल लोग टीवी सीरियल्स से ज्यादा रियलिटी शोज देखना पसंद करते हैं। अगर आपको पता चले कि एक रियलिटी शो, जिसमें एक कंटेस्टेंट पूरा न्यूड हो। खुद इस बात से अनजान हो कि इस हालत में उसे पूरी दुनिया देख रही है तो आपका कैसा रिएक्शन होगा? जी हां, ऐसा सच में हुआ जापान के एक रियलिटी शो में। हम बात कर रहे हैं टोमोआकी ‘नासुबी’ हमात्सु (Tomoaki ‘Nasubi’ Hamatsu) की जो एक्टर बनने की ख्वाहिश रखते थे लेकिन उन्हें पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बनना पड़ा है। आखिर पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासुबी अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘द कंटेस्टेंट’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वो 24 साल के थे, जब उन्होंने ‘सुसुनु’ नाम के एक रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। यह शो 1999 में टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। इस शो में कंटेस्टेंट्स को अपनी आंखें बंद करके रहस्यमय चीजों को काटना होता था। नासुबी ने बताया कि वो शो का ऑडिशन देने पहुंचे। उन्हें नहीं पता था कि शो में वो किसके लिए साइन अप कर रहे हैं।

The Contestant' tells the stunning tale of when reality TV met 'The Truman  Show' | CNN

कपड़े उतारने के लिए दिया चैलेंज

नासुबी ने बताया कि, ‘त्सुचिया फेमस निर्माता थे, जिन्होंने शो के लिए मुझे सिलेक्ट किया। उसका बिहेवियर मेरे साथ अच्छा था लेकिन बाद में उसके तेवर बदल गए। उसने मुझे कपड़े उतारने का आदेश दे दिया। मैं कपड़े उतारना नहीं चाहता था लेकिन उन्होंने जिद करनी शुरू कर दी। मैं शो में कपड़े उतारकर रहा। मुझे नहीं पता था कि शो टेलीकास्ट हो रहा है और टीवी पर मुझे 30 मिलियन सें ज्यादा लोग देख रहे हैं। मुझे कई हफ्तों तक न्यूड दिखाया गया।’

Chương trình thực tế " vô nhân đạo" nhất lịch sử - JAPO - Cổng thông tin  Nhật Bản

यह भी पढ़ें: कम उम्र में पिता छोड़ गए, प्रेमी ने किया प्रताड़ित, अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी; आज इंडस्ट्री से दूर जीती हैं लग्जरी लाइफ

छिपे हुए कैमरे पहले से थे चालू

नासुबी के मुताबिक, मेकर्स ने उन्हें आश्वासन दिया गया था कि शो के उस एपिसोड को टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा लेकिन छिपे हुए कैमरे पहले से ही चालू थे। कपड़े उतारने की चुनौती को नासुबी तब तक नहीं छोड़ सकते थे जब तक उन्हें पत्रिका स्वीपस्टेक के जरिए पुरस्कार नहीं मिल जाता। उन्होंने बताया कि, ‘मेरे परिवार को बताया गया कि शो पर मुझे न्यूड दिखाया जा रहा है। उन्हें नहीं पता था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं।’

How Tomoaki "Nasubi" Hamatsu survived Japan's craziest TV  show - Pictolic

इस तरह प्राइवेट पार्ट छिपाते थे नासुबी

बता दें कि इस सच्चाई का पता जापान में करीब 17 मिलियन लोगों को चल गया था क्योंकि ये जापानी शो हर रविवार रात को निप्पॉन टेलीविजन नेटवर्क पर टेलीकास्ट किया जाता था। नासुबी ने यह भी बताया कि टीवी स्क्रीन पर अपने प्राइवेट पार्ट को छिपाने के लिए वो कई बार सब्जी या फिर तकिया वगैरह का इस्तेमाल किया करते थे। वो उनके लिए वाकई मुश्किल दौर रहा था।

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: May 03, 2024 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें