Coldplay Ahmedabad Chris martin-Bumrah: 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर अहमदाबाद में हो रहे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में ‘वंदे मातरम’ गीत गाकर क्रिस मार्टिन ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने न सिर्फ ‘वंदे मातरम’ बल्कि ‘मां तुझे सलाम’ भी गाया और देशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। क्रिस की परफॉर्मेंस से लोगों का दिल खुश हो गया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कॉन्सर्ट गूंज पड़ा। वहीं लाखों की संख्या में लोग कोल्डप्ले अहमदाबाद में पहुंचे जिसकी इनसाइड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
खास अंदाज में कॉन्सर्ट की हुई एंडिंग
क्रिस मार्टिन ने एक अलग अंदाज में नेशनल गीत गाकर इंडियंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। इससे भी खास ये रहा की शो की एंडिंग और भी ज्यादा स्पेशल रही।
Its not the same experience but still🥹 got a chance to see the @coldplay via @DisneyPlusHS 🥺
Manifesting 🤞🥺 someday some some dayyyyy!#Coldplay #ColdplayAhmedabad pic.twitter.com/mONgRBYP8H— Aniket Nayak 🌿 (@aniketnofficial) January 26, 2025
---विज्ञापन---
क्रिस ने जब कॉन्सर्ट का समापन किया तो उन्होंने भारत माता को सलाम नारे बोले। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा लेकिन जैसे ही उन्होंने अलग अंदाज में शो की हैप्पी एंडिंग की तो सभी खुश हो गए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से निकलते ही Vivian Dsena ने दी Good News! क्या एक्टर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट?
कॉन्सर्ट में छाए जसप्रीत बुमराह
क्रिस मार्टिन के इस पूरे कॉन्सर्ट में जसप्रीत बुमराह छाए रहे। क्रिस ने न सिर्फ देशभक्ति गीत गाकर लोगों का दिल जीता बल्कि भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के लिए एक शानदार गाना गाया और उन्हें वो डेडीकेट किया। क्रिस ने जो गाना गाया वो भी सुन लीजिए- “ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे प्यारे भाई। क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज। हमें आपको विकेट पर इंग्लैंड को खत्म करते हुए देखने में मजा नहीं आया।”
Chris Martin honoring professional cricketer Jasprit Bumrah on the Jumbotron! 🏏 #ColdplayAhmedabad 2/2 🇮🇳 pic.twitter.com/xB7O3yodPF
— Coldplay Access (@coldplayaccess) January 26, 2025
कब शुरू हुआ कोल्डप्ले
जान लें कि कोल्डप्ले अहमदाबाद कॉन्सर्ट 25 और 26 जनवरी को शहर के मोटेरा इलाके में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। बैंड ने 18 जनवरी को मुंबई में अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर इंडिया टूर की शुरुआत की। उन्होंने 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म किया।
Thank you Ahmedabad, thank you India. We’ll never forget these two weeks. Your love and kindness will stay with us forever 🤍 pic.twitter.com/vB4BfsfFKY
— Coldplay (@coldplay) January 26, 2025
कॉन्सर्ट के दौरान, कोल्डप्ले ने अभिनेता शाहरुख खान और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को बधाई दी और यहां तक कि ब्रिटिश राज द्वारा अतीत में किए गए अत्याचारों के लिए भारत से माफी भी मांगी।
Ahmedabad Coldplay concert
If you don’t speak in Gujarati, no one forced you and no one tried to hit you. 1 lakh enjoyed the show without getting harrased. pic.twitter.com/A9gouyVMhh
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) January 26, 2025
क्रिस मार्टिन ने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की पांचवीं वर्षगांठ के जश्न में भी भाग लिया। अहमदाबाद कोल्डप्ले के दौरान लाखों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे जो एक खास बात रही।
यह भी पढ़ें: Netflix से Primevideo तक, ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में, एक बार देखना तो बनता है