---विज्ञापन---

Coldplay Ahmedabad में छाए ‘बुमराह’, कॉन्सर्ट से वायरल हुए ये इनसाइड वीडियो

Coldplay Ahmedabad Chris martin-Bumrah: कोल्डप्ले अहमदाबाद के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने 26 जनवरी वाले कॉन्सर्ट के दौरान 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' गाना गा फैंस का दिल जीत लिया और पूरे कॉन्सर्ट में क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह छाए रहे...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 27, 2025 07:46
Share :
Coldplay Ahmedabad
Coldplay Ahmedabad

Coldplay Ahmedabad Chris martin-Bumrah: 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर अहमदाबाद में हो रहे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में ‘वंदे मातरम’ गीत गाकर क्रिस मार्टिन ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने न सिर्फ ‘वंदे मातरम’ बल्कि ‘मां तुझे सलाम’ भी गाया और देशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। क्रिस की परफॉर्मेंस से लोगों का दिल खुश हो गया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कॉन्सर्ट गूंज पड़ा। वहीं लाखों की संख्या में लोग कोल्डप्ले अहमदाबाद में पहुंचे जिसकी इनसाइड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

खास अंदाज में कॉन्सर्ट की हुई एंडिंग

क्रिस मार्टिन ने एक अलग अंदाज में नेशनल गीत गाकर इंडियंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। इससे भी खास ये रहा की शो की एंडिंग और भी ज्यादा स्पेशल रही।

---विज्ञापन---

क्रिस ने जब कॉन्सर्ट का समापन किया तो उन्होंने भारत माता को सलाम नारे बोले। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा लेकिन जैसे ही उन्होंने अलग अंदाज में शो की हैप्पी एंडिंग की तो सभी खुश हो गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से निकलते ही Vivian Dsena ने दी Good News! क्या एक्टर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट?

कॉन्सर्ट में छाए जसप्रीत बुमराह

क्रिस मार्टिन के इस पूरे कॉन्सर्ट में जसप्रीत बुमराह छाए रहे। क्रिस ने न सिर्फ देशभक्ति गीत गाकर लोगों का दिल जीता बल्कि भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के लिए एक शानदार गाना गाया और उन्हें वो डेडीकेट किया। क्रिस ने जो गाना गाया वो भी सुन लीजिए- “ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे प्यारे भाई। क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज। हमें आपको विकेट पर इंग्लैंड को खत्म करते हुए देखने में मजा नहीं आया।”

कब शुरू हुआ कोल्डप्ले

जान लें कि कोल्डप्ले अहमदाबाद कॉन्सर्ट 25 और 26 जनवरी को शहर के मोटेरा इलाके में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। बैंड ने 18 जनवरी को मुंबई में अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर इंडिया टूर की शुरुआत की। उन्होंने 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म किया।

कॉन्सर्ट के दौरान, कोल्डप्ले ने अभिनेता शाहरुख खान और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को बधाई दी और यहां तक ​​कि ब्रिटिश राज द्वारा अतीत में किए गए अत्याचारों के लिए भारत से माफी भी मांगी।

क्रिस मार्टिन ने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की पांचवीं वर्षगांठ के जश्न में भी भाग लिया। अहमदाबाद कोल्डप्ले के दौरान लाखों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे जो एक खास बात रही।

यह भी पढ़ें: Netflix से Primevideo तक, ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में, एक बार देखना तो बनता है

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 27, 2025 07:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें