---विज्ञापन---

प्लेन हादसे का पहला वीडियो आया सामने, जिसमें बेटियों संग मारे गए मशहूर एक्टर

Christian Oliver Last Post: मशहूर अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर जिस प्लेन क्रैश में मारे गए, उसका पहला वीडियो सामने आया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 6, 2024 12:24
Share :
Christian Oliver Plane crash first video
Social media

Christian Oliver Last Post: आजकल हर रोज कोई ना खबर ऐसी आ रही है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर आ जाती है। हाल ही में मशहूर अमेरिकी अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर, जिन्हें क्रिश्चियन क्लेप्सर के नाम से भी जाना जाता है, उनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई।

बता दें कि इस दुर्घटना में उनके साथ उनकी दो बेटियों की भी जान चली गई है। एक्टर के निधन से हर कोई बेहद दुखी है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना का पहला वीडियो सामने आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मशहूर एक्टर और दो बेटियों की प्लेन दुर्घटना में मौत, बेक्विया के पास हुआ हादसा

प्लेन क्रैश का पहला वीडियो

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एकदम तेज रफ्तार से कैरेबियाई द्वीप बेक्विया के पास ये प्लेन क्रैश हुआ और पानी में गिर गया। हालांकि वीडियो में कुछ लोगों को रेस्कूय करते देखा जा सकता है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।

क्रिश्चियन ओलिवर का आखिरी पोस्ट वायरल

इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर का आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रहा है। बता दें कि क्रिश्चियन ओलिवर ने अपने इंस्टाग्राम पर चार दिन पहले एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में उन्होंने एक शानदार तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है कि (Let Love Rule Wishing All Off You the Best For 2024!) हालांकि इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा कि स्वर्ग में कहीं से शुभकामनाएं, समुदाय और प्यार के लिए हम 2024 में आते हैं।

फैंस बेहद इमोशनल

वहीं, अब अभिनेता के इस पोस्ट पर यूजर्स और फैंस इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि मैं उनकी पत्नी को अपनी गहरी संवेदना देती हूं। पति और दो बेटियों की अचानक मौत से उन्होंने बहुत कुछ खो दिया। मेरे पास कोई शब्द नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा कि इस पोस्ट ने दिल तोड़ दिया। एक और अन्य यूजर ने लिखा कि ये नहीं सोचा था। इस तरह के भावुक कमेंट्स अब यूजर एक्टर के पोस्ट पर कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 06, 2024 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें